चालान काटा तो महिला पुलिसकर्मी के मुंह पर फेंक दिये पैसे, लेडी सूबेदार ने जड़ दिया थप्पड़
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि चालानी कार्रवाई के दौरान एक बाइक सवार नहीं लेडी सूबेदार के मुंह पर 500 रुपये का नोट फेंक दिया। बाइक चालक की इस हरकत से सूबेदार भड़क गईं और उसे थप्पड़ मार दिया।
मध्य प्रदेश में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद इन दिनों पुलिस हेलमेट को लेकर लगातार चालानी कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी दौरान ग्वालियर में चालानी कार्रवाई के दौरान लेडी सूबेदार का बाइक सवार को थप्पड़ मारते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि चालानी कार्रवाई के दौरान एक बाइक सवार नहीं लेडी सूबेदार के मुंह पर 500 रुपये का नोट फेंक दिया। बाइक चालक की इस हरकत से सूबेदार भड़क गईं और उसे थप्पड़ मार दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल हाई कोर्ट के निर्देश के बाद शहर में हेलमेट चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है और इसी को लेकर गांधी रोड पर सूबेदार सोनम पराशर अपनी ट्रैफिक जवान के साथ चेकिंग कर रही थीं। इस दौरान सूबेदार सोनम पराशर ने एक बाइक सवार को हेलमेट न लगाने पर पकड़ लिया। बाइक को रोकने पर बाइक सवार सूबेदार से बहस करने लगा और उसके बाद उसने अपनी जेब से 500 रुपये निकाल कर सोनम के मुंह पर फेंक दिया। बाइक सवार की इस हरकत से लेडी सूबेदार को गुस्सा आ गया और उसके बाद सोनम पराशर ने युवक को थप्पड़ मार दिया।
बाइक सवार की इस हरकत के बाद सूबेदार गुस्से में आगबबूला सोनम पराशर ने बाइक सवार को दो-तीन थप्पड़ और मारे। जब मामला बढ़ गया तो मौके पर मौजूद ट्रैफिक हवलदारों ने बीच-बचाव किया और मामले को शांत कराया ।वही मौके पर मौजूद राहगीरों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले को लेकर एसएसपी अमित सांघी का कहना है वायरलवीडियो अभी मेरे पास नहीं आया है वीडियो देखने के बाद जांच की जाएगी।