Welcome 3: ‘उदय’ और ‘मजनू भाई’ की क्यों हुई छुट्टी? अनिल कपूर और नाना पाटेकर को रिप्लेस करने की वजह आई सामने

नाना पाटेकर और अनिल कपूर वेलकम 3 में दिखाई नहीं देंगे। अब इसकी वजह भी सामने आ गई है कि अनिल कपूर और नाना पाटेकर फिल्म में क्यों नजर  नहीं आएंगे।

अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, अनिल कपूर और नाना पाटेकर स्टारर फिल्म वेलकम बहुत मजेदार फिल्म थी। इस फिल्म की सफलता के बाद वेलकम 2 बनाई गई और अब कुछ दिनों पहले वेलकम 3 की घोषणा की गई है। कुछ दिनों पहले घोषणा हुई थी कि अक्षय कुमार वेलकम की फ्रेंचाइजी में लौट रहे हैं। वह फिल्म के तीसरे पार्ट वेलकम टू द जंगल में लीड रोल निभाएंगे, लेकिन नाना पाटेकर और अनिल कपूर फिल्म में दिखाई नहीं देंगे। अब इसकी वजह भी सामने आ गई है कि अनिल कपूर और नाना पाटेकर फिल्म में क्यों नजर  नहीं आएंगे।

कब आएगी वेलकम 3
साल 2007 में आई फिल्म वेलकम ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। इस फिल्म के किरदार मजनू भाई और उदय भाई आइकॉनिक किरदार बन गए हैं। आज भी सोशल मीडिया पर इनपर मीम्स खूब वायरल होते हैं। वहीं कुछ समय पहले मेकर्स ने वेलकम टू द जंगल के नाम से अगली फ्रेंचाइजी का एलान किया, जो क्रिसमस 2024 में रिलीज होगी। इस बार फिल्म में अक्षय कुमार भी शामिल होंगे, लेकिन नाना पाटेकर और अनिल कपूर नजर नहीं आएंगे। वेलकम 3 में अक्षय कुमार के साथ उदय भाई का किरदार संजय दत्त और मजनू भाई का रोल अरशद वारसी निभाएंगे, क्योंकि वेलकम 3 का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया।

क्यों नहीं शामिल होंगे अनिल कपूर
अब अनिल कपूर के फिल्म में न शामिल होने के पीछे का कारण सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनिल कपूर की महंगी फीस के कारण मेकर्स को न चाहते हुए भी पीछे हटना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा गया कि ‘अनिल कपूर और नाना पाटेकर के बिना वेलकम नहीं बन सकती। उन्हें सबसे पहले फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन बातचीत बंद हो गई। प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला को उस समय झटका लगा, जब अनिल कपूर ने फिल्म करने के लिए 18 करोड़ रुपए की मांग की।’ कहा जा रहा है कि फिरोज नाडियाडवाला ने अनिल कपूर से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन अनिल कपूर अपनी मांग पर अड़े रहे।

नाना पाटेकर क्यों हुए बाहर
जब फिरोज नाडियाडवाला ने उन्हें उनकी डिमांड के मुताबिक़ रकम देने से इनकार कर दिया तो वे अपनी मर्जी से फिल्म से बाहर हो गए। यहां तक कि अक्षय कुमार के मनाने के बावजूद वे 18 करोड़ रुपए से कम फीस लेने के लिए तैयार नहीं हुए। जब अनिल कपूर वेलकम टू द जंगल से बाहर हुए तो नाना पाटेकर ने भी फिल्म करने से इनकार कर दिया। क्योंकि वे अनिल के बगैर उदय शेट्टी का रोल नहीं करना चाहते थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *