Bhediya बनकर वरुण धवन ने मचा दिया तहलका, धमाकेदार ट्रेलर ने उड़ाए होश

Bhediya Trailer: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनॉन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘भेड़िया (Bhediya)’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में वरुण धवन ‘भेड़िया (Bhediya Trailer)’ बनकर सबके होश उड़ाते नजर आ रहे हैं। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में जहां वरुण धवन भेडिया के रूप में लोगों को डरा रहे हैं, वहीं कृति सेनॉन इस फिल्म में डॉक्टर अनिका का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म का यह धमाकेदार ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

‘भेड़िया’ का धमाकेदार ट्रेलर

भेड़िया की रिलीज डेट और कास्ट

वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनॉन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘भेड़िया (Bhediya)’ इसी साल 25 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म को 2डी और 3डी में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को जीयो स्टूडियो और मैडॉक फिल्मस ने मिलकर को-प्रोड्यूस किया है। बता दें कि इस फिल्म के जरिए वरुण और कृति दूसरी बार स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। इससे पहले यह दोनों सितारे शाहरुख खान और काजोल के साथ फिल्म ‘दिलवाले’ में साथ नजर आए थे। हालांकि साल 2015 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *