आज से नई सुविधाओं के साथ चलेगी वंदेभारत ट्रेन, जून से साढ़े तीन घंटे में दिल्‍ली टू कानपुर

दिल्ली से वाराणसी वाया कानपुर वंदेभारत एक्सप्रेस सोमवार से विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होकर चलेगी। अब यह गुरुवार को छोड़ हफ्ते में 6 दिन चलेगी। जून से इसकी अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटा हो जाएगी।

Vande Bharat Train: दिल्ली से वाराणसी वाया कानपुर (22435-22436) वंदेभारत एक्सप्रेस सोमवार से विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होकर चलेगी। अब यह सप्ताह में गुरुवार को छोड़ छह दिन चलेगी। इसके साथ ही दिल्ली-हावड़ा रूट की पहली ट्रेन बन जाएगी, जिसके कोचों की गति क्षमता सबसे अधिक यानी 180 किमी प्रति घंटे होगी। यह अलग बात है कि ट्रैक कवर्ड न होने से फिलहाल इसकी अधिकतम गति 130 किमी ही रहेगी।

रेलवे अफसरों ने बताया कि नई वंदेभारत एक्सप्रेस के संचालन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परिचालन, सिग्नलिंग से लेकर कैरिज एंड वैगन अनुभाग भी सतर्क हो गया है। तीन महीने बाद इसकी गति अधिकतम 160 किमी प्रति घंटा हो जाएगी। इसके बाद जून से यह ट्रेन कानपुर से दिल्ली का सफर साढ़े तीन घंटे में पूरा कराएगी। कानपुर से प्रयागराज की दूरी पौने दो घंटे में तय करेगी। फिलहाल दिल्ली से कानपुर आने में 248 मिनट लगते हैं।

कानपुर सेंट्रल के एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली-हावड़ा रूट पर नए कोचों के साथ चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस स्वदेशी तकनीक से बनी पहली ट्रेन होगी। यह ट्रेन सुरक्षा, संरक्षा के साथ ही यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक है। जल्द ही इसकी स्पीड और बढ़ेगी।

ये रहीं नए कोचों की खूबियां
-प्रदूषण मुक्त हवा के लिए यूवी लैंप युक्त उच्च दक्षता वाले कंप्रेशर
-कोचों में प्लेटफॉर्म साइड दो के बजाय चार कैमरे, बाहर की हर गतिविधि कैद होगी
-कोचों में लाइटिंग सिस्टम फेल होने पर अंधेरा नहीं होगा, चार इमरजेंसी लाइटें लगीं
-कोच के भीतर इन्फॉरमेशन सिस्टम 24 के बजाय 32 इंच का होगा
-हर कोच में चार आकस्मिक खिड़कियां होंगी, जो पहले दो ही थीं
-नए रैकों में कवच यानी कि टक्कर से ट्रेन के बचाव की प्रणाली लगाई गई
-दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए सीटों के हैंडल पर ब्रेल लिपि में सीट संख्या लिखी

इन वजहों से बढ़ेगी स्पीड
-दिल्ली से प्रयागराज वाया कानपुर ओएचई के नए खंभों पर लाइन का काम होने वाला
-न्यू भाऊपुर से न्यू सुजातपुर तक मालगाड़ियों का डीएफसी लाइन पर डायवर्जन
-चंदारी से रूमा के बीच तीसरी नई लाइन भी हो जाएगी इसी अवधि में चालू
-दिल्ली से प्रयागराज के बीच ट्रैक को दिसंबर तक कवर करना है, स्पीड 180 किमी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *