उत्तरप्रदेश बढ़ा फिर से जुर्म कि रह पर , बलात्कार का आया नया मामला सामने ।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मे हुई एक संगीन वारदात , एक नाबालिग लड़की जिसकी उम्र मात्र 15 वर्ष है , सड़क पर निर्वस्त्र घूमती पाई गई ।
सूत्रों से पता चल है कि ये घटना 19 दिन पहले कि है लेकिन लड़की के नूड भागते हुए विडिओ वाइरल होने के बाद पुलिस हुई सक्रिय ।
खबर मुरादाबाद के पास स्थितः भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव कि है जहा मेले से घर वापिस लौट रही 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को 2 बाइकों पर सवार 5 आरोपियों ने अगवाह कर उसके साथ दुष्कर्म किया ,
बात दुष्कर्म तक ही नहीं सीमित रहे , उन्होंने मानवीय परिकल्पना को तार – तार कर दिया और दुष्कर्म के बाद उस लड़की को निर्वस्त्र वहीं पर छोड़ दिया ।
असहनीय दर्द और शारीरिक प्रताड़ना के बाद जब उस बच्ची को होश आया तो वो दर्द से तड़पते हुए वहीं घास मे लोटने लगी , वह से गुजरते लोग पीढ़ित लड़की को देख रहे थे लेकिन कोई सहायता के लिए आगे नहीं आया ।
जब बच्ची ने देखा कि उसकी सहायता को आगे नहीं आ रहा है तो स्वयं हिम्मत कर उठी ओर निवस्त्र ही अपने घर कि और पैदल चल पड़ी सड़क पर आते जाते लोगों ने सहायता करने कि जगह विडिओ बनानी शुरू कर दी ।
जब कल रात विडिओ वाइरल होने के बाद स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई तो जाकर उस बच्ची का संज्ञान लिया ।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 1 सप्टेंबर कि है ओर शिकायत 7 सप्टेंबर को दर्ज कारवाई गई थी , शिकायत के आधार पर एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है , लेकिन बाकी के 4 आरोपी फरार है ।
शिकायत के अनुसार आरोपियों के नाम है नितिन , कपिल , अजय , और इमरान है । लड़की का मेडिकल निरीक्षण हो रहा है , लेकिन बलात्कार कि पुष्टि अभी नहीं हुई है । जब पीढ़ित के माँ – बाप को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण )
डिस्ट्रिक मैजिस्ट्रैट के सामने पेश किया गया तो अपनी इज्जत को बचाने के चक्कर मे उन्होंने सामूहिक बलात्कार के आरोपों से इनकार कर दिया । इससे पहले मीडिया को दिए बयान मे मीणा ने कहा , “घटना के संबंध मे पीढ़िता के एक रिश्तेदार
कि शिकायत के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और एक आरोपी नौशे आली गिरफ्तार हो चुके है ।