Urfi Javed Sudhanshu Pandey Fight: Urfi Javed के टॉपलेस होते ही अनुपमा एक्टर ने कहा था घटिया, तिलमिलाईं एक्ट्रेस ने उगला ‘जहर’
Urfi Javed: उर्फी जावेद के साथ कई सितारों की सोशल मीडिया पर बहसबाजी को चुकी है. अब इस कड़ी में अनुपमा स्टार सुधांशू पांडे का नाम भी जुड़ गया है. सुधांशू ने उर्फी ने बोल्ड वीडियो पर ऐसा कमेंट किया जिसे पढ़कर उर्फी गुस्से में लाल हो गईं.
Urfi Javed Anupama Actor Fight: अपने फैंशन सेंस से लोगों के होश उड़ाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो बोल्डनेस की अपनी ही लिमिट को क्रॉस करती दिखती हैं. लेकिन जितना उर्फी का बोल्ड अंदाज फेमस है उतना ही उर्फी का बेबाक अंदाज भी खतरनाक हैं.आए दिन एक्ट्रेस की किसी ना किसी से तू-तू-मैं-मैं होती रहती हैं. कुछ दिन पहले चाहत खन्ना के साथ एक्ट्रेस की फाइट खुलेआम हुईं तो वहीं अब उर्फी और अनुपमा स्टार सुधांशू पांडे (Sudhanshu Pandey) के बीच बहस छिड़ गई है. सुधांशू ने उर्फी के दिवाली वाले वीडियो को देखकर इतना ज्यादा गुस्सा आया कि उन्होंने उर्फी को घटिया कह दिया तो वहीं उर्फी ने सुधांशू पर पलटवार कर ऐसा कमेंट किया है जो वायरल हो रहा है.
सुधांशू ने कर दिया ऐसा कमेंट
‘अनुपमा’ (Anupama) सीरियल में वनराज शाह का रोल निभाने वाले सुधांशू पांडे और उर्फी जावेद के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है. इस बात की शुरुआत तब से हुई जब उर्फी ने दिवाली वाले दिन टॉपलेस होकर वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को देख सुधांशू पांड ने उर्फी को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया था कि एक्ट्रेस तिलमिला गई थीं. सुधांशू ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा था- ‘मैं इस इंसान को फॉलो नहीं करता लेकिन फिर भी इस तरह की घटिया चीजें रोज देखना पड़ता है.’
भड़क गईं उर्फी कर दिया ऐसा कमेंट
सुधांशू पांडे के घटिया वाले कमेंट को पढ़ते ही उर्फी जावेद गुस्से में लाल हो गईं. उर्फी ने अनुपमा स्टार वनराज शाह यानी कि सुधांशू पांडे को कमेंट करते हुए लिखा- ‘आप दुनिया को कंट्रोल नहीं कर सकते. शो में डायलॉग नहीं मिल रहे तो सोचा होगा उर्फी पर बोलकर पब्लिसिटी ले लूं? जब तक आप इतने अमीर नहीं बन जाते कि इंस्टा, ट्विटर और फेसबुक को खरीद सकें तो आपको मुझे टॉलरेट करना पड़ेगा.’
काश कुछ सीखा होता
इतना ही नहीं उर्फी ने बातों ही बातों में सुधांशू पांडे को लूजर भी कह दिया. उर्फी ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- ‘ये आयरनी है कि अनुपमा सीरियल महिला सशक्तिकरण के बारे में है, जहां महिला समाज के द्वारा सेट की गई विचारधारा को तोड़ती है. लेकिन तुम सुधांशू पांडे अपना शो नहीं देखते हो? काश कुछ सीखा होता.’