यूपी मुख्यमंत्री जन आरोयग्य योजना के तहत 5 लाख तक मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा, ऐसे करें अप्लाई

UP Jan Arogya Yojana: उत्तर प्रदेश जन आरोग्य योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को पांच लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाती है। ऐसे करें आवेदन।

यूपी में मुख्यमंत्री जन आरोयग्य योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को सरकारी और निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज की मुफ्त सुविधा उपलब्ध है। इस योजना का उद्देश्य सभी श्रमिकों को वित्तीय स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है जिससे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग पैसों के अभाव में स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित ना रहें।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना 2022 खास तौर पर उन लोगों के लिए शुरू की गई है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते है। इस योजना के लाभार्थी  5 लाख रूपए तक की स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस योजना का लाभ प्रदेश के करीब  लगभग 10 करोड़ से अधिक परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य है।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना 2022 के लाभ एवं विशेषताएं

इस योजना से राज्य के सभी मध्य वर्गीय एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जायेगा।
राज्य के लगभग 10 करोड़ से अधिक परिवारों को स्वाथ्य बीमा प्रदान किया जायेगा।
एक साल के दौरान लाभार्थी परिवार 5 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत कवर किया जायेगा।
सभी लाभार्थी परिवार स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सरकारी एवं पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में ले सकते हैं।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से लाभार्थियों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान की जाएगी।उत्तर प्रदेश राज्य के 40 लाख अंत्योदय राशन कार्ड वाले परिवारों को स्वास्थ्य बीमा हेतु योजना में शामिल किया जायेगा। 
योजना के लिए 102 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित सभी लाभार्थी परिवारों को योजना के तहत लाभ प्रदान किया जायेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *