Accident in Amethi: ई रिक्शा को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में तीन की मौत
अमेठी जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। हादसे में एक ट्रक ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी।
अमेठी जिले में बुधवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, छह लोग घायल हो गए।
जिले के मॉडल थाना क्षेत्र के अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर स्थित त्रिसुंडी के पास बीती रात लगभग ढाई बजे प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर की तरफ जा रहे ई रिक्शा को ट्रक ने टक्कर मार दी।
हादसे में तीन की मौत हो गई जबकि छह घायल हो गए। एक मृतक की पहचान सुल्तानपुर जिले के राजेंद्र निषाद पुत्र भुट्टू (22) के रूप में हुई है जबकि दो अज्ञात हैं ।