झारखंड में मौसम ने ली करवट, अगले 5 दिन इन जिलों में बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल
शिखा श्रेया/ रांची. झारखंड की राजधानी रांची में धीरे-धीरे ठंड दस्तक दे रही है. पूजा के दौरान ही लोगों को गर्म कपड़े और चादर की जरूरत पड़ गई. सुबह में हल्के कोहरे और शाम के वक्त ठंडी हवाएं चल रही है. जिससे लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. यही हाल राज्य के अन्य जिलों का भी है. वहीं, ठंड के साथ मौसम विभाग के अनुसार 25-30 अक्टूबर के बीच कुछ जिलों में हल्के माध्यम दर्ज़े की बारिश भी देखे जाने की संभावना है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने लोकेल 18 को बताया 25 से 30 अक्टूबर तो राज्य के कुछ जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.इस दौरान वज्रपात की कोई चेतावनी नहीं है.यह बारिश राज्य के पूर्वी व निकटवर्ती मध्य भागों में हो सकती है. क्योंकि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व व ईस्ट सेंट्रल के सीमावर्ती क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है.इसी के वजह से बारिश की संभावना जाहिर की गई है.