जिस मामले में भिड़ी थी 3 राज्यों की पुलिस, बग्गा पर रद्द हुई वह FIR;
आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास के साथ ही पंजाब और हरियाणा कोर्ट से दिल्ली के भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को भी राहत मिल गई है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने एफआईआर रद्द की।
दरअसल, इस पूरे विवाद की शुरुआत ‘कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर हुई थी। दिल्ली के सीएम की ओर से विधानसभा में फिल्म पर दिए गए बयान का विरोध करते हुए बग्गा ने केजरीवाल पर टिप्पणी की थी। इसके बाद पंजाब में बग्गा के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। मार्च में पंजाब पुलिस बग्गा की गिरफ्तारी के लिए राजधानी पहुंची थी। पंजाब पुलिस बग्गा को लेकर निकल चुकी थी, लेकिन दिल्ली पुलिस के कहने पर हरियाणा पुलिस ने मोहाली में रास्ता रोक लिया। दिल्ली पुलिस बग्गा की हिरासत को अवैध बताते हुए उन्हें वापस ले आई थी और पंजाब पुलिस पर अपहरण का केस दर्ज किया था।
बग्गा पर भड़काऊ बयान, समुदायों के बीच नफरत फैलाने जैसे आरोप लगाकर मोहाली पुलिस ने केस दर्ज किया था। बग्गा ने इस एफआईआर के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद बग्गा ने इसे सत्य की जीत बताया। बग्गा ने कहा, ”सत्यमेव जयते। आज पंजाब हाईकोर्ट द्वारा केजरीवाल के मुंह पर जो तमाचा लगा है उसे वह भूलने वाले नहीं। पंजाब हाईकोर्ट में आज केजरीवाल की हार हुई है अब दिल्ली में उनकी हार होगी। मैं उनसेकहना चाहता हूं कि दिल्ली में अपनी सरकार की उलटी गिनती शुरू कर दीजिए।’