बाइक बोट केस में संजय भाटी को मोहरा बना स्कैम करनेवाले आरोपी अब धीरे-धीरे जांच एजेंसी के राडार पर
नॉएडा का बड़ा स्कैम बाइक बोट अब फिर से शुर्खियों में आ गया है, आपको बता दूँ देश का एक बहुत बड़ा स्कैम जो 2018 में हुआ और इस मामले में मुख्य आरोपी नॉएडा निवासी संजय भाटी को बनाया गया लेकिन उसको आगे कर असली आरोपी अब मजे ले रहें थे अब उनकी जांच शुरू हो गई है अब जब संजय भाटी नें खुद जांच एजेंसी को सबका नाम बताना शुरू कर दिया और अपने आप को निर्दोष बता रहा है, वही हिमाचल की अरनी विश्वविद्यालय जो की, के डी ट्रस्ट दिल्ली द्वारा चलाई जा रही है जो प्रवर्तन निदेशालय के चार्जेशीट के अनुसार 55 करोड़ से अधिक संजय भाटी की कंपनी इंडिपेंडेंस टीवी और गर्वित इनोवाटिव प्राइवेट लिमिटेड ली है और ट्रस्ट नें यूनिवर्सिटी इन कंपनी को देने की बात कही थी अब, विवेक सिंह जो यूनिवर्सिटी का चांसलर है जो कभी संजय भाटी की एक कंपनी में 40 हजार की नौकरी करता था बनकर बैठा है, अब जब उसपर जांच एजेंसी उसपर फिर से नकेल कसनी शुरू कर दी है और अन्य जिन्होने नें भी संजय भाटी से पैसे लिये सब राडार में दुबारा आ गएँ तो अब सभी झूटी कहानी बना बचने के रास्ते ढूंढ रहें हैँ