दक्षिण गुजरात के शिक्षक उतरे सडक़ पर: ग्रेड पे और पुरानी पेंशन योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन

सूरत. ग्रेड पे और पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर रविवार को प्राथमिक शैक्षिक महासंघ के बैनर तले दक्षिण गुजरात के शिक्षकों ने विरोध-प्रदर्शन किया। सैंकड़ों शिक्षकों ने अठवालाइंस चौपाटी से जिला कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली और धरना दिया। इसके बाद ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग दोहराई।

राज्य सरकार के विभिन्न विभाग के कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना लागू करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित हैं। गुजरात संयुक्त मोर्चा के बैनर तले विभिन्न कर्मचारी संगठन एक होकर आंदोलन चला रहे हैं। रविवार को प्राथमिक शैक्षिक महासंघ की ओर से गुजरात के सभी संभागों में रैली और धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। रविवार दोपहर दक्षिण गुजरात संभाग में शामिल सूरत महानगर, सूरत जिला, तापी, वलसाड, नवसारी और डांग जिले में सेवारत शिक्षक सूरत में इकठ्ठे हुए और चौपाटी से जिला कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली।
रैली के दौरान सभी ने हाथों में प्ले कार्ड थामे हुए थे और नारे लगा रहे थे। कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचने के बाद शिक्षकों ने धरना दिया और उसके बाद महासंघ के पदाधिकारियों ने मिलकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार यदि उनकी मांगें स्वीकार नहीं करती है तो आगामी दिनों में पेन डाउन, मास सीएल जैसे कार्यक्रम को जरिए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी कोर्ई निर्णय नहीं किया गया तो शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरेंगे।

यू टर्न में युवाओं ने खेले नए-पुराने खेल

सूरत. सूरत शहर समेत गुजरात में होने वाले 36वें नेशनल गेम्स से पूर्व रविवार को अणुव्रत द्वार से वेसू-केनाल पाथ-वे पर यू टर्न का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया।
युवाओं ने साइक्लिंग, भमरड़ा (लट्टू), सात ठिकरी (सितोलिया), डार्ट, समेत विभिन्न नए पुराने खेलों का आयोजन किया गया। युवाओं ने रंगोली, म्यूजिक बैंड व स्ट्रीट आर्ट समेत विभिन्न गतिविधियों का आनंद लिया। कार्यक्रम में गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने भी हिस्सा लिया। संघवी ने बताया कि नेशनल गेम्स के प्रति युवाओं में जागरुकता लाने और खेलों में उनकी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए इस इवेंट का आयोजन किया गया था। आगामी 18 से 20 सितम्बर के दौरान यहीं पर तीन दिवसीय स्पोट्र्स कॉर्निवल का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 27 सितम्बर से 10 अक्टूबर के दरौान 36वें नेशनल गेम्स का आयोजन इस बार गुजरात में होगा। नेशनल गेम्स के चार इवेंट टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बीच वॉलीबाल व बीच हैंडबॉल का आयोजन सूरत में होगा। नेशनल गेम्स का समापन समारोह भी सूरत में होगा। नेशनल गेम्स के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरुकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।

BY ANJALI TIWARI

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *