T20 World Cup: इन 5 घातक फील्डर्स ने पकड़े T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच, लिस्ट में एक भारतीय

T20 World Cup Fielders: क्रिकेट का महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. किसी भी मैच में फील्डर की बहुत ही अहम भूमिका होती है. वह अपनी फुर्ती से टीम के लिए अहम रन बचा सकता है. आज हम अपनी रिपोर्ट में बात करेंगे उन 5 खतरनाक प्लेयर्स की, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं.

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. वह मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 30 मैचों में 23 कैच पकड़े हैं.

मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) न्यूजीलैंड के भरोसेमंद खिलाड़ी हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 28 मैचों में 19 कैच अपने नाम किए हैं.

डेविड वॉर्नर (David Warner) अपनी खतरनाक बैटिंग के लिए फेमस हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से खेलते हुए टी20 वर्ल्ड कप के 30 मैचों में 18 कैच अपने नाम किए हैं.

रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में होती है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मै जिताए हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 33 मैचों में 15 कैच लपके हैं.

ड्वेन ब्रॉवो (Dwayne Bravo) दुनिया के खतरनाक ऑलराउंडर्स में से एक हैं. वह कालिताना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 34 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *