जेल में बंद सुकेश का जैकलीन पर उमड़ा प्यार, चिट्ठी लिखकर कहा- तुम्हारे लिए किसी भी हद तक जा सकता हूँ
होली के मौके पर महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की जेल से जैकलीन फर्नांडिस को होली की शुभकामनाएं दी हैं। सुकेश ने मीडिया को संबोधित करते हुए एक लेटर लिखा है जिसमें उसने जैकलीन फर्नांडिस के प्रति प्यार जाहिर किया है। 200 करोड़ की ठगी मामले में सुकेश चंद्रशेखर जेल की हवा खा रहा है, जैकलीन फर्नांडिस का कनेक्शन सुकेश के साथ बताया गया है, लेकिन जैकलीन इस बात से हमेशा इनकार करती रही हैं।
जैकलीन को दीं होली की शुभकामनाएं
सुकेश ने इस लेटर में उसका पक्ष सबके सामने लाने के लिए मीडिया का शुक्रिया अदा किया है। इसी लेटर में उसने अपने दोस्तों, परिवार, सपोर्टर्स, हेटर्स और लीगल टीम को होली की शुभकामनाएं दी हैं। इसके बाद उसने लेटर में जैलकीन फर्नांडिस को होली की शुभकामनाएं दी हैं। सुकेश ने अपने लेटर में लिखा, “साथ ही मैं बहुत कमाल की इंसान, शानदार, और मेरी सदाबहार जैकलीन को होली की शुभकामनाएं देता हूं।”
सुकेश ने किया जैकलीन से ये वादा
सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लेटर में लिखा, “इस दिन, रंगों के त्योहार पर, मैं तुमसे वादा करता हूं, जो रंग धुंधले पड़ गए हैं या गायब हो गए हैं, उन्हें पहले से 100 गुना बढ़ाकर तुम्हारे लिए वापस ले आऊंगा। मेरे अंदाज में कहूं तो यह साल बहुत चमकदार और रौशन हो। मैं इस बात की तसल्ली करूंगा और यह मेरी जिम्मेदारी है।”
तुम्हारे लिए किसी भी हद तक जाऊंगा
सुकेश ने जैकलीन के प्रति प्यार जाहिर करते हुए लिखा, “तुम जानती हो कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक जाऊंगा मेरी बेबी गर्ल। आई लव यू माय बेबी, हमेशा मुस्कुराती रहना। तुम जानती हो कि तुम मेरे लिए क्या हो। लव यू माय प्रिंसेस, तुम्हें बहुत मिस करता हूं मेरी बी। मेरी बोम्मा। मेरी मोहब्बत। मेरी जैकी।”