सोनू सूद ने ठुकराया था दो बार राज्यसभा सांसद और डिप्टी सीएम बनने का ऑफर, वजह कर देगी हैरान

Sonu Sood On Entry In Politics: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को उनकी नेकदिली के लिए पहचाना जाता है। एक्टर ने कोविड महामारी के दौरान जरूरतमंदों की खूब मदद की थी। प्रवासियों को घर पहुंचाने से लेकर सोनू सूद ने उनके खाने-पीने तक का भी इंतजाम किया था। सोनू सूद की ऐसी दरियादिली को देख कुछ लोग यह भी कयास लगाने वाले थे कि एक्टर जल्द ही राजनीति जॉइन करने वाले हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद ने पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर अपनी राय पेश की है। इसके साथ ही सोनू सूद ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें दो बार राज्यसभा सांसद और एक बार डिप्टी सीएम बनने तक का ऑफर मिला है।

सोनू सूद (Sonu Sood) ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में पॉलिटिक्स में एंट्री के सवाल पर बताया, “मुझे दो बार राज्यसभा सांसद बनने का ऑफर मिला है लेकिन मैंने इसे एक्सेप्ट नहीं किया। मुझे राजनीति में बड़े से बड़े पद ऑफर हो चुके हैं, यहां तक की डिप्टी सीएम का पद भी ऑफर हुआ थ। लेकिन मुझे ये चीजें एक्साइट नहीं करती हैं। क्योंकि मैं खुद अपने रूल्स बनाना चाहता हूं क्योंकि मैं किसी के भी बनाए हुए रास्ते पर चलना नहीं चाहता हूं।”

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood On Politics) आखिरी बार फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में नजर आए थे। इस फिल्म में सोनू सूद ने कवि पृथ्वी चंद्र वरदाई का किरदार निभाया था। 3 जून 2022 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो सोनू सूद जल्द ही फिल्म ‘फतेह’ में नजर आने वाले हैं। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म इसी साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ‘फतेह’ जुलाई या अगस्त में रिलीज होगी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *