-4 डिग्री पारा, दिल्ली में गिरेगी बर्फ! उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान वाले हो जाएं सावधान

आप उत्तर भारत में रहते हैं तो अगले सप्ताह के लिए तैयार हो जाइए. अगले सप्ताह पूरे उत्तर भारत में पारा माइनस चार डिग्री तक गिर सकता है. यह हम नहीं बल्कि एक मौसम एक्सपर्ट ने बाकायदा ट्वीट कर चेतावनी दी है. चेतावनी के मुताबिक मकर संक्रांति यानी 14 से 19 जनवरी वाले सप्ताह में पारा लुढ़केगा और दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में पानी जमकर बर्फ बन जाएगी. भारत मौसम विभाग भी चेतावनी दे चुका है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार से भीषण ठंड पड़ेगी.

मौसम एक्सपर्ट नवदीप दाहिया ने इसको लेकर एक लंबा ट्वीट किया है. नवदीप बताते हैं- यह नहीं पता कि यह क्या हो रहा है. लेकिन भारत में कोल्डवेव का अगला दौर सही मायने में खतरनाक रहने वाला है. 14 से 17 जनवरी के बीच भीषण ठंड पड़ेगी. तीन दिनों 16, 17 और 18 जनवरी को यह पीक पर रहेगा. इससे पहले मैंने अपने करियर में पारा इतना गिरते हुए नहीं देखा. यह मैदानी इलाकों में माइनस चार से दो डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. उन्होंने आगे लिखा कि अभी तीन दिन बचे हैं. कमीबेशी आ सकती है. लेकिन इस बीच रात के तापमान में धूंध की अहम भूमिका होगी. आने वाले दिन काफी मजेदार होने वाले हैं. या तो सुबह में भीषण ठंड रहेगी या दिन में कोल्ड ब्लास्ट होगा.

दिल्ली में गिरेगी बर्फ?
दाहिया आगे लिखते हैं कि यह एक ऐतिहासिक वर्ष रहने वाला है. इस महीने के 11 दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ी है और आने वाले दिनों में भी इसके जारी रहने की संभावना है. जनवरी 2023 इतिहास का सबसे सर्द माह हो सकता है. यहां तक कि यह 21वीं सदी का सबसे सर्द माह कहला सकता है.

दिल्ली में बर्फबारी के सवाल का भी दाहिया जवाब देते हैं. उन्होंने लिखा है- ये तो पॉसिबल नहीं है. दिल्ली में -2.2 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिरने का रिकॉर्ड है. माइनस 1 डिग्री तक जा सकता है. लेकिन आने वाले समय में बर्फबारी नहीं होने जा रही है. जब भी सर्दी में बारिश होती है तो न्यूनतम तापमान हमेशा 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहता है. स्नोफॉल कैसे भी नहीं हो सकती. नवदीप दाहिया के ये ट्वीट्स खूब रिट्विट किए जा रहे हैं. 1.25 लाख से अधिक लोगों ने उनके ट्वीट देखे हैं.

इस बीच भारत मौसम विभाग (IMD) ने इस सप्ताह शीतलहर से मामूली राहत का अनुमान लगाया था. अभी सक्रिय पश्चिमी डिस्टर्बेंस की वजह से न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. आज यानी गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो इस सीजन में औसत से दो डिग्री अधिक है.

उधर, समाचार एजेंसी एएनआई ने IMD के मौसम विज्ञानी आरके जेनामणि के हवाले से कहा है कि कुछ ऐसी ही स्थिति 2006 में देखी गई थी. तब दिल्ली में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. फिर 2013 में भी ऐसा ही दौर देखा गया. जेनामणि ने बताया कि अगले कुछ दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. हिमालयी राज्यों खासकर जम्मू-कश्मीर के घाटी के इलाकों में 12 जनवरी को और हिमाचल व उत्तराखंड में 11 और 14 जनवरी को बर्फबारी हो सकती है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *