शादी के बाद पहली बार पर्दे पर साथ दिखेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा, साइन की बड़े प्रोड्यूसर की फिल्म?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बीते महीने आलीशान तरीके से शादी की। शादी के बाद दोनों फिर से अपने-अपने काम में जुट गए। दोनों की लव स्टोरी फिल्म ‘शेरशाह‘ के सेट से शुरू हुई थी। पर्दे पर दिखी इस रील लाइफ जोड़ी ने असल जिंदगी में सात जन्मों की कस्में खाईं। सिद्धार्थ और कियारा को फैन्स फिर से एक साथ देखने के लिए बेताब हैं। उनकी शादी के बाद से ही एक साथ फिल्म करने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। अब खबर है कि सिद्धार्थ और कियारा ने शादी के बाद पहली बार साथ में एक फिल्म साइन कर ली है।

इस बड़े प्रोड्यसूर की फिल्म में सिद्धार्थ-कियारा
‘शेरशाह‘ के बाद दूसरी बार होगा जब सिद्धार्थ और कियारा साथ में दिखेंगे। इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूसर करेंगे। करण, सिद्धार्थ के मेंटॉर हैं। एक्टर की पहली फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर‘ थी। इसके अलावा ‘शेरशाह‘ को भी करण ने ही प्रोड्यूस किया था।

क्या होगी कहानी
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया, ‘सिद्धार्थ को स्क्रिप्ट पसंद आई है। उन्होंने ही करण को फिल्म शुरू करने के लिए अप्रोच किया था। यह एक मजेदार कहानी होगी जिसमें फन होगा। शेरशाह की तरह यह इमोशनल कहानी नहीं है क्योंकि सिद्धार्थ का मानना है कि लोग उन्हें और कियारा को एक हैप्पी फिल्म में देखना चाहते हैं।‘ अभी फिल्म का टाइटल तय नहीं है। साथ ही बाकी कलाकारों का चयन का होना बाकी है।

करण ने 3 फिल्मों के लिए साइन से किया था इनकार
इससे पहले खबर आई थी कि करण ने 3 फिल्मों के लिए सिद्धार्थ और कियारा को साइन कर लिया है। बाद में करण ने ऐसी खबरों को गलत बताया। ईटाइम्स से बात करते हुए करण ने कहा था, ‘ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।‘

पाइपलाइन में हैं ये फिल्में
बता दें कि सिद्धार्थ की आने वाली फिल्म ‘योद्धा‘ है। करण जौहर के प्रोडक्शन की ये फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं कियारा की अगली फिल्म राम चरण के साथ है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। इसके साथ कियारा के पास ‘सत्यप्रेम की कथा‘ है। वह कार्तिक आर्यन के अपोजिट काम कर रही हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *