एसडीएम की गाड़ी का कटा 26 हजार रुपये का चालान, इनोवा पर लगा था बलेनो कार का नंबर
अमरोहा में डिप्टी कलक्टर की इनोवा कार पर मुरादाबाद रजिस्टर्ड बलेनो कार के नंबर प्लेट का मामला सामने आया था। जिसके बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए थे। अब इनोवा का 26500 रुपये का चालान कर दिया गया है।
अमरोहा में एसडीएम की इनोवा पर बलेनो कार का नंबर होना का मामला सामने आया था। जिसके बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए थे। शुरुआती जांच में इनोवा की नंबर प्लेट से कुछ अक्षर मिटने की बात सामने आयी थी। इसके अलावा गाड़ी के कागजातों में भी कमी पायी गयी जिसके बाद वाहन स्वामी पर 26500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
हाल ही में जिला सड़क सुरक्षा समिती की बैठक में सदस्य अनिल जग्गा ने डिप्टी कलक्टर सुधीर कुमार की इनोवा कार का मामला उठाया था। उन्होंने बताया था कि एसडीएम की इनोवा कार पर मुरादाबाद में रजिस्टर्ड बलेनो कार का नंबर प्लेट है। इसके बाद डीएम बीके त्रिपाठी ने एआरटीओ प्रवर्तन को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया।
एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा ने मंगलवार की अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दिया। इसमें इनोवा कार की पूरी डिटेल थी। महेश शर्मा ने बताया कि इनोवा और बलेनो कार के नंबर लगभग एक जैसे है जिसकी वजह से गलती हुई है। वहीं इनोवा की नंबर प्लेट में कुछ अक्षर मिटा हुआ भी मिला है। हालांकि इसके अलावा कमर्शियल उपयोग की इनोवा कार और भी खामियां मिली जिसके लिए अलग-अलग चालान किया गया।
बिना इंश्योरेंस, बिना परमिट, बिना फिटनेस की सड़कों पर दौड़ रही थी गाड़ी
प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने पर दस हजार का चालान, फिटनेश प्रमाण पत्र न होने पर पांच हजार, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाने पर पांच हजार, गाड़ी का बीमा न होने पर दो हजार, बिना परमिट कमर्शियल वाहन संचालित करने पर चार हजार, विभागीय टैक्स जमा करने के दस्तावेज पेश न करने पर ढाई सौ रुपये, टैक्स न जमा करने पर ढाई सौ रुपये का चालान किया गया है।
अधिकारियों पर गिर सकती है गांज
एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा ने बताया कि इसमें मुख्य लापरवाही ठेकेदार और विभाग की है। जिसने कार को कॉन्ट्रैक्ट पर लिया था। यदि समय-समय पर कार के कागज की जांच कराई गई तो गाड़ी के कागजात सही क्यों नहीं हैं।