डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले खिलाफ सत्येंद्र जैन जाएंगे दिल्ली हाईकोर्ट
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले के खिलाफ सत्येंद्र जैन दिल्ली हाईकोर्ट जाएंगे.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले के खिलाफ सत्येंद्र जैन दिल्ली हाईकोर्ट जाएंगे. दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत मामले में कोर्ट बदली. सत्येंद्र की जमानत याचिका पर सुनवाई गीतांजलि गोयल की कोर्ट में चल रही थी, लेकिन ED ने जज पर पक्षपात का आरोप लगाकर सुनवाई दूसरी कोर्ट ने करने की अपील की. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने ईडी की याचिका स्वीकार करते हुए, ज़मानत मामले की सुनवाई गीतांजलि गोयल की जगह विकास ढुल की अदालत में ट्रांसफर की. दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन 30 मई से हिरासत/जेल में हैं.