Salman Khan को नहीं किसी का डर, बोले- ‘जब जो होना होगा, तब होगा’
नई दिल्ली: Salman khan life threats: सलमान खान को हाल ही में ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनके घर के बाहर सुरक्षा भी चाक-चौबंद कर दी है. यह पहली बार नहीं है जब सलमान को धमकी मिली है. इससे पहले भी एक्टर और उनके पिता सलीम खान को लेटर के जरिए ऐसी धमकियां मिल चुकी है. इन सबके बीच अब एक्टर ने इन सब बातों पर रिएक्ट किया है.
क्या बोले भाईजान
सलमान खान की जिंदगी पर लंबे समय से खतरों के बादल मंडरा रहे हैं. 2019 में भी उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं अब हाल ही में उनके मैनेजर को एक ई-मेल आया है, जिसमें गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से बात करने को कहा गया है. ई मेल में लिखा है कि अगर एक्टर ने बात नहीं की तो नुकसान भुगतने को तैयार रहें. मैनेजर ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में कराई है, जिसके बाद सलमान खान के बांद्रा में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
सुरक्षा पर जताया ऐतराज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान के करीबी ने कहा कि एक्टर को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.उन्हें किसी का डर नहीं है. करीबी ने कहा कि ‘सलमान धमकियों को नॉर्मल तरीके से ले रहे हैं, ज्यादा तज्जबों नहीं दे रहे हैं.
वे ऐसा इसलिए भी कर रहे हैं ताकि उनके माता -पिता परेशान ना हो. उन्होंने कड़ी सुरक्षा पर भी ऐतराज जताया है. वहीं सलमान के पिता सलीम खान भी बेहद शांत हैं, लेकिन पूरे परिवार को पता है कि सलीम साब की नींद उड़ी हुई हैं.’