नींव खुदाई की दौरान निकली 100 साल से ज्यादा पुरानी संदूक, सोने के सिक्के निकलने की अफवाह

मेरठ में एक पुराने घर की खुदाई के दौरान करीब सौ साल पुराना बक्सा मिला है। बताया जा रहा है कि ये बक्सा करीब सौ साल पुराना है। इलाके में खबर फैल गई कि बक्से में सोने-चांदी के सिक्के भरे पड़े हैं।

उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना में मंगलवार सुबह मोहल्ला कमरानवाबान में एक मकान की नींव खुदाई के दौरान काफी पुराना लोहे का संदूक निकला जिसे देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। चर्चा रही कि संदूक के अंदर से सोने चांदी के आभूषण मिले हैं। हालांकि, मकान मालिक ने इस बात से इंकार कर दिया। बताया कि इसमें से पुराने बर्तन, टॉर्च, बाल्टी और एक बड़ी चाबी मिली है। बताया जा रहा है कि संदूक 100 वर्ष पुराना है।

कमरा नवाबान निवासी दिनेश जैन पुत्र चेतनलाल जैन मकान का निर्माण करा रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने दीवार निर्माण के लिए नींव की खुदाई शुरू कराई। इस दौरान एक कोने में लोहे का संदूक दिखाई दिया जिसे दिनेश जैन ने तुरंत बाहर निकलवा लिया। इससे पहले की किसी को इसकी जानकारी होती आनन फानन में कटर से संदूक के दोनों ढक्कनों को कटवा दिया। कुछ देर बाद जमीन में लोहे का संदूक मिलने की सूचना आग की तरह पूरे नगर में फैल गई। इससे देखने के लिए लोग वहां उमड़ पड़ा। मोहल्ले के बुजुर्ग लोगों ने उस संदूक को लगभग 100 वर्ष पुराना बताया। उधर, संदूक में सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान मिलने की चर्चा दिनभर नगर में चलती रही। 

कोई पांच करोड़ का सोने निकलने की बात कह रहा था, तो कोई सोने के सिक्के, आभूषण निकलने की। मकान मालिक दिनेश जैन ने बताया कि संदूक उनके पूर्वजों द्वारा जमीन में दबाया गया था। जिसके अंदर से पीतल के पुराने बर्तन, टॉर्च, बाल्टी और एक बड़ी चाबी मिली है। सोने का कोई सामान मिलने की बात से उन्होंने इंकार कर दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *