RRR, KGF 2, ब्रह्मास्त्र- कितने में बिके साल की तीन बड़ी फिल्मों के राइट्स? जानिए यहां

बॉक्स ऑफिस पर ‘ब्रह्मास्त्र’ ने ‘आरआरआर’ को पटखनी दे दी है। लेकिन, अब सवाल यह उठता है कि क्या अयान मुखर्जी की फिल्म ओटीटी राइट्स के मामले में भी राजामौली की फिल्म को टक्कर दे पाएगी? दरसअल, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की तुलना जूनियर एनटीआर-राम चरण की ‘आरआरआर’ और यश की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ से की जा रही है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है तब से लेकर अब तक बॉलीवुड की इस बिग बजट फिल्म को साउथ की दो ब्लॉकबस्टर फिल्म से कंपेयर किया जा रहा है। इसका मुख्य कारण फिल्म का बजट है। अयान मुखर्जी की फिल्म को जहां 410 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। वहीं, आरआरआर को 550 करोड़ और केजीएफ 2 को 100 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है।

बॉक्स ऑफिस पर क्या केजीएफ 2 को टक्कर दे पाई ब्रह्मास्त्र?

एक तरफ जहां पहले ही हफ्ते में रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ ने हिंदी भाषी राज्यों में ‘आरआरआर’ को पीछे छोड़ दिया है। वहीं दूसरी तरफ, अयान मुखर्जी की फिल्म प्रशांत नील की ‘केजीएफ 2’ को टक्कर देने में विफल रही। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ब्रह्मास्त्र के हिंदी संस्करण ने सात दिनों में 152.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यदि, केजीएफ 2 और आरआरआर के कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते में दोनों फिल्मों ने हिंदी भाषी राज्यों में क्रमश: 268.63 और 132.59 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

ओटीटी राइट्स के मामले में कौन निकला आगे?

बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2, ब्रह्मास्त्र और आरआरआर साल की तीन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में हैं। दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ 2 ने 1207 करोड़ रुपये, आरआरआर ने 1111.7 करोड़ रुपये और ब्रह्मास्त्र ने 300 करोड़ रुपये (सातवें दिन तक) का कारोबार किया है। यदि तीनों फिल्मों के ओटीटी राइट्स की बात करें तो जूनियर एनटीआर की फिल्म को 350 करोड़, यश की फिल्म को 320 करोड़ और रणबीर कपूर की फिल्म को 80 करोड़ रुपये में खरीदा गया है (हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है)। यानी, ओटीटी राइट्स के मामले में आरआरआर ने अन्य फिल्मों को पछाड़ दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *