राहत भरी खबर: त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने 32 जोड़ी ट्रेनों में जोड़े अतिरिक्त कोच, देखें गाड़ियों की सूची

रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे ने कई रूट पर चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। 

अगामी त्योहारों को लेकर रेलवे ने कमर कस ली है। उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रख रेलवे जहां स्पेशल ट्रेन चला कर यात्रियों की राह आसान करने की नीति तैयार की है तो वहीं नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़कर सफर को बेहतर करने की कोशिश कर रहा है। इस कड़ी में रेलवे ने 32 जोड़ी ट्रेनों में 54 अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है। 

रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे ने कई रूट पर चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। आरक्षित श्रेणी वाली ट्रेन में कोच के जुड़ने से वेटिंग सूची में शामिल होने के साथ तत्काल कोटे के तहत भी त्योहार के दौरान आसानी से टिकट यात्रियों को मिल सकेगी। 

10 अक्तूबर से ट्रेन संख्या 12054/53 अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस में एक अतरिक्त एसी-3 कुर्सीयान कोच के साथ चलेगी। इसी तरह तत्काल प्रभाव से ट्रेन संख्या 12231/32 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़ा गया है। इसके अलावा 10 अक्तूबर से ट्रेन संख्या 14011/12 दिल्ली जक्शन-होशियारपुर-दिल्ली जंक्श एक्सप्रेस, बुधपूर्णिमा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 4235/36 वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्स भी अतिरिक्त कोच के साथ चलेगी। 

इसी तरह तत्काल प्रभाव से 14650/49 अमृतसर-जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस, 27 सितंबर से 14674/73 अमृतसर-जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, 15 अक्तूबर से ट्रेन संख्या 22401/02 दिल्ली सराय रौहिल्ला-ऊधमपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला दूरंतो एक्सप्रेस, 10 अक्तूबर से 01671/72 आनंद विहार टर्मिनल-ऊधमपुर-आंनद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 14210/09 लखनऊ-प्रयागराज संगम-लखनऊ एक्सप्रेस, 22412/11 आनंद विहार टर्मिनल-नाहरलुगन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 04654/53 अमृतसर-न्यूजलपाईगुडी-अमृतसर एक्सप्रेस, 04056/55 अमृतसर-बलिया-अमृतसर एक्सप्रेस, 14624/23 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा-फिरोजपुर एक्सप्रेस समेत अन्य कई रूट पर अतिरिक्त कोच जोड़ कर ट्रेन चलाई जाएगी। इन्में स्लीपर, एसी-3 व कुर्सीयान वाले कोच शामिल है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *