Rapid Rail: नौजवानों से किसान तक… PM ने सबको साधा; महिलाओं, कारोबारियों और कर्मचारियों को भी रिझाने की कोशिश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के हित में कई बड़े फैसले किए हैं। दुनिया का सबसे सस्ता यूरिया भारत में किसानों को दिया जा रहा है। इसका फायदा यूपी, कर्नाटक समेत पूरे देश के किसानों को मिल रहा है।

इसमें भी मुख्य रूप से गन्ना किसानों के लिए किए जा रहे कार्यों को बताया। एनसीआर में सर्दियों के दिनों में बड़ी समस्या बन जाने वाले वायु प्रदूषण से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों पर भी रोशनी डाली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के हित में कई बड़े फैसले किए हैं। दुनिया का सबसे सस्ता यूरिया भारत में किसानों को दिया जा रहा है। इसका फायदा यूपी, कर्नाटक समेत पूरे देश के किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मसूर का एमएसपी 425 रुपये, सरसों का 200 रुपये बढ़ा दिया गया है।

एक दशक में मसूर का एमएसपी दोगुने से भी ज्यादा और गेहूं का डेढ़ गुना हो गया है। गाजियाबाद में मुरादनगर, मोदीनगर और इसके साथ-साथ मेरठ, बागपत, हापुड़ खेती-किसानी का क्षेत्र है। गन्ना किसानों के बकाया का भी यहां बड़ा मुद्दा रहा है।

ऐसे में उन्होंने एक-एक कर किसानों के सभी मुद्दों को उठाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब 2014 में वह सत्ता में आए तो गेहूं का समर्थन मूल्य महज 1400 रुपये था। एक दशक में वह बढ़कर 2100 रुपये को पार कर गया है। मसूर और सरसों के समर्थन मूल्य को बढ़ाकर किसानों को फायदा पहुंचाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि देश में बायोफ्यूल और इथेनॉल का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है। इससे 65 हजार करोड़ रुपये हमारे देश के किसानों के जेबों में गया है। सिर्फ पिछले 10 महीनों में किसानों को 18 हजार करोड़ रुपये का भुगतान मिला है। मेरठ, गाजियाबाद और आसपास के किसानों को इथेनॉल के लिए 300 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इससे गन्ना किसानों के बकाया को भी कम करने में मदद मिली है।

महिलाओं के लिए सस्ता किया सिलिंडर
पीएम ने कहा, रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को तोहफा मिल चुका है। सिलिंडर के दाम घट गए हैं। उज्ज्वला का सिलिंडर तो लगभग पांच सौ में मिलने लगा है। उन्होंने बताया कि यह देखना बेहद सुखद रहा कि नमो भारत को बेटियां चला रही हैं। नवरात्र के दिनों में हुए नमो भारत ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अपने भाषण की शुरूआत में नारी शक्ति का जिक्र मां कात्यायनी के आशीर्वाद से किया।

उन्होंने कहा कि नवरात्र में हम लोग शुभ कार्य शुरू करते हैं और मां कात्यायनी के आशीर्वाद से देश की पहली नमो भारत ट्रेन जनता को मिली है। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों में ड्राइवर से लेकर, स्टेशन कंट्रोलर, सुरक्षा कर्मी समेत तमाम पदों पर महिलाएं तैनात हैं। देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।

कर्मचारियों को दिया महंगाई भत्ता और बोनस भी
पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग कर रहे कर्मचारियों को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साधने का प्रयास किया। वसुंधरा में जनसभा के दौरान उन्होंने कर्मचारियों को एक परिवार बताते हुए कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने रेलवे के समूह ख और ग के लाखों कर्मचारियों को दीपावली बोनस देने का भी एलान किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों को दिए जाने वाले इस तोहफे से न केवल उनके परिवार के लोगों की खुशिया बढ़ेंगी, बल्कि इसका फायदा पूरे समाज को होगा। बोनस के इस पैसे से जो खरीदारी होगी, उससे बाजारों में रौनक बढ़ेगी।

इसका फायदा व्यापारी वर्ग के लोगों को भी होगा। उन्होंने कहा कि जब ऐसे फैसले होते हैं तो हर परिवार में त्योहार की खुशी और बढ़ जाती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश के लोग खुश होते हैं तो मेरा त्योहार भी उसी में मन जाता है। उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि आप सुखी होंगे तो देश भी प्रगति करेगा।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *