Punjab: अमृतपाल के चाचा पर एक और FIR, परिवार को बंधक बना सरपंच के घर में रुका, TV पर देखता था न्यूज

सरपंच मनप्रीत और उनके परिवार ने मीडिया से दूरी बना रखी है। पुलिस ने परिवार को अस्थायी सुरक्षा भी दी है। परिवार अब भी खौफ में है। पुलिस को सरपंच मनप्रीत सिंह ने बताया कि हरजीत सिंह जब तक घर पर था तब तक वह टीवी पर पुलिस की कार्रवाई को देख रहा था।

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह पर पंजाब पुलिस ने उधोवाल के सरपंच के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। सरपंच का कहना है कि करीब 30 घंटे तक हरजीत ने एक परिवार को पिस्तौल के बल पर बंधक बना रखा था। जबरन खाना बनवाया और खाया। परिवार वालों में खौफ पैदाकर रखा था। शाहकोट के डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है।

उन्होंने कहा कि चाचा हरजीत सिंह के खिलाफ शस्त्र अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। पुलिस की कार्रवाई के बाद अमृतपाल और उसका चाचा हरजीत सिंह अलग-अलग हो गए थे। इसके बाद हरजीत सिंह जालंधर के गांव उधोवाल के सरपंच के घर जाकर छिप गया। यहां उसने पूरे परिवार को अपनी पिस्तौल के बल पर बंधक बनाया और एक कमरे में बंद कर दिया। करीब 30 घंटे तक वह उस घर में रुका।

सरपंच मनप्रीत और उनके परिवार ने मीडिया से दूरी बना रखी है। पुलिस ने परिवार को अस्थायी सुरक्षा भी दी है। परिवार अब भी खौफ में है। पुलिस को सरपंच मनप्रीत सिंह ने बताया कि हरजीत सिंह जब तक घर पर था तब तक वह टीवी पर पुलिस की कार्रवाई को देख रहा था। वह घर से भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस के कड़े पहरे के बीच यह संभव नहीं हो पाया। अंत में हरजीत सिंह ने आत्मसमर्पण का फैसला किया। चौंकाने वाली बात है कि हरजीत सिंह सरपंच के घर पर बैठकर फोन का इस्तेमाल भी करता रहा लेकिन पुलिस उसके मोबाइल को ट्रैक नहीं कर पाई।

अजनाला थाने पर हमले के मामले में पुलिस की दबिश
अजनाला थाने पर 23 फरवरी को खालिस्तान समर्थकों के हमले के मामले में पुलिस ने मंगलवार को मजीठा व अमृतसर के कुछ इलाकों में दबिश दी। पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर पहले दिन ही मामला दर्जकर लिया था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस मामले में 59 आरोपियों की पहचान कर चुकी है। पुलिस अभी 100 से ज्यादा और आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।

गुरदासपुर में दो लोग काबू
अमृतपाल सिंह के समर्थन में धरने देने के प्रयास में थाना भैणी मियां खां पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि आरोपी दिलबाग सिंह निवासी रंधावा कॉलोनी और लखबीर सिंह निवासी सेदोवाल खुर्द अमृतपाल सिंह के समर्थन में लोगों को एकत्र कर धारीवाल की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर दोनों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *