Puja Special Train: झारखंड के इन स्टेशनों से होकर चलेगी आसनसोल-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. पर्व-त्योहार पर काफी संख्या में लोग महानगरों से अपने परिवार के साथ बिहार और झारखंड अपने घर लौटते हैं. फिलहाल दुर्गा पूजा में घर आए लोग लौटने व दीवाली-छठ पर्व पर घर आने वाले लोग ट्रेनों के टिकट खोज रहे हैं. इस दौरान यात्री ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ देखी जाती है. इनकी सुविधा के मद्देनजर धनबाद-कोडरमा-गया-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आसनसोल से आनंद विहार के बीच एक पूजा स्पेशल ट्रेन03575/03576 आसनसोल-आनंद विहार-आसनसोल पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है.

गाड़ी संख्या 03575 आसनसोलआनंद विहार पूजा स्पेशल दिनांक 27.10.2023 एवं 03.11.2023 को आसनसोल से 10.15 बजे खुलकर 11.35 बजे धनबाद, 13.00 बजे कोडरमा, 14.05 बजे गया, 15.25 बजे डेहरी ऑान सोन, 15.45 बजे सासाराम एवं 18.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 08.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 03576 आनंद विहार-आसनसोल पूजा स्पेशल दिनांक 28 अक्टूबर एवं 04 नवंबर को आनंद विहार से 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन02.25 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 03.50 बजे सासाराम, 04.08 बजे डेहरी ऑन सोन, 05.20 बजे गया, 06.50 बजे कोडरमा एवं09.00 बजे धनबाद रुकते हुए 10.20 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *