Prabhas Video: फैमिली में करीबी की मौत पर फफक-फफक कर रोए प्रभास, बाहुबली की हालत देख टूटा फैंस का दिल

Krishnam Raju Funeral: प्रभास के अंकल कृष्णम राजू का हैदराबाद के एक अस्पताल में रविवार सुबह निधन हो गया. अपने हीरो को रोता देख कई फैन्स परेशान हैं. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हैं जिनमें एक्टर चिरंजीवी प्रभास को ढांढस बंधाते दिख रहे हैं.

Prabhas Crying Video: दिग्गज एक्टर-पॉलिटीशियन कृष्णम राजू का 82 साल की उम्र में रविवार सुबह निधन हो गया. कृष्णम राजू के निधन पर पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं और अभिनेताओं ने उन्हें  दी.कृष्णम राजू सुपरस्टार प्रभास के चाचा थे. श्रद्धांजलि देने पहुंचे भतीजे प्रभास अपने आंसू नहीं रोक पाए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखकर प्रभास के फैन्स काफी दुखी हैं. कृष्णम राजू को अंतिम विदाई देने उनके निवास पर तेलुगु इंडस्ट्री के कई लोग पहुंचे थे. प्रभास पहले इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वह अपने अंकल के काफी करीब थे.

बेहद भावुक दिखे प्रभास

प्रभास के अंकल कृष्णम राजू का हैदराबाद के एक अस्पताल में रविवार सुबह निधन हो गया. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें कोरोना हुआ था जिसके बाद दिक्कतें बढ़ गई थीं. उनकी अंतिम यात्रा से प्रभास का एक वीडियो वायरल है. इसमें वह रोते और आंसू पोछते दिखाई दे रहे हैं. उनके वीडियो पर कई फैन्स ने दिल टूटने और रोने वाले इमोजी बनाए हैं. साथ ही प्रभाष को स्ट्रॉन्ग रहने के लिए लिखा है. अपने हीरो को रोता देख कई फैन्स परेशान हैं. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हैं जिनमें एक्टर चिरंजीवी प्रभास को ढांढस बंधाते दिख रहे हैं.

BY ANJALI TIWARI

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *