PM Modi: देखो-देखो कौन आया, शेर आया शेर आया…लोगों के बीच जब पहुंचे पीएम मोदी तो लगे नारे
PM Modi गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना पहुंचे. यहां पर लोगों ने उनका स्वागत किया और अपने नेता को देखते ही वे नारा लगाए. पीएम मोदी जब लोगों के बीच पहुंचे तो उनका स्वागत देखो देखो कौन आया, शेर आया नारे के साथ किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना पहुंचे. यहां पर लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और अपने नेता को देखते ही वे नारे लगाए. पीएम मोदी जब लोगों के बीच पहुंचे तो उनका स्वागत देखो-देखो कौन आया, शेर आया नारे के साथ किया गया. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
पीएम ऊना जिले के अंब अंदौरा से नई दिल्ली के लिए चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के लिए पहुंचे थे. पीएम मोदी ट्रेन के अंदर भी गए और वहीं से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. ट्रेन से उतरने के बाद पीएम मोदी लोगों के बीच पहुंचे. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि सुरक्षाबल प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.