बल्ला उठाकर मारने दौड़ा… यह आसिफ अली खिलाड़ी नहीं, मवाली है’
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया एशिया कप 2022 के सुपर फोर का मुकाबला खेल कम, जंग का मैदान ज्यादा लग रहा था। स्टेडियम के अंदर बेहद तनावपूर्ण माहौल था। एक-एक गेंद पर रस्सा कसी चल रही थी। अफगानिस्तान ने 129 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को नाको चने चबवा दिए। आखिरी में जब मैच फंसा हुआ था तो आसिफ अली आउट हो गए। इसके बाद जो कुछ हुआ वह कहीं अधिक शर्मसार करने वाला था।
आसिफ अली ने फगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद को बल्ले से मारने की कोशिश की
आसिफ अली ने फगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद को बल्ले से मारने की कोशिश की। दरअसल, मैच के 19वें अहमद ने राउफ को बोल्ड किया और फिर आसिफ अली को आउट किया। यहां पाकिस्तान की उम्मीदें लगभग खत्म सी दिख रही थीं। इस बात से बौखलाए आसिफ अली अफगान बॉलर से भिड़ गए और बल्ला उठाकर मारने दौड़ पड़े। बीच बचाव के बाद आसिफ पवेलियन लौटे।
एक वर्ष पीछे चलते हैं। यही वह आसिफ अली हैं,
अब लगभग एक वर्ष पीछे चलते हैं। यही वह आसिफ अली हैं, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ गन फायर के अंदाज में जश्न मनाया था। उस वक्त भी बवाल मचा था। क्रिकेट जेंटलमैन खेल कहा जाता है और इस तरह की गतिविधि कहीं से भी जेंटलमैन नहीं लगती। इस पर अफगानिस्तान के एक पत्रकार ने ट्वीट किया- मेरा नाम है अब्दुल्लहक ओमेरी है, मैं अफगानिस्तान से हूं, मेरा निवेदन है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी), एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) और इससे संबंधित संगठन पाकिस्तानी क्रिकेटर जैसे खिलाड़ियों को खेलों में अनुमति नहीं देना चाहिए। यह कोई आम हरकत नहीं बल्कि आतंकी है।
उन्होंने आसिफ अली की दोनों तस्वीरों को शेयर भी किया है
उन्होंने आसिफ अली की दोनों तस्वीरों को शेयर भी किया है। मैच की बात करें तो अफगानिस्तान को इस रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसका रिजल्ट यह रहा कि भारत का टूर्नामेंट से सफर समाप्त हो गया। दरअसल, भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए कई समीकरण बन रहे थे। उनमें से एक था पाकिस्तान को हर हाल में हारना।