आदिपुरुष फिल्म पर रोक लगाने की मांग, कोर्ट में याचिका दाखिल
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजर केपर को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम हिंदू संगठनों ने अभी तक इस फिल्म के टीजर पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है और फिल्म को बैन करने की मांग की है। इस बीच दिल्ली की 1 अदालत में आदिपुरुष फिल्म के खिलाफ 1 याचिका दाखिल हुई है। इस याचिका में फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई है।
याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म के टीजर में ना सिर्फ रावण के किरदार को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, बल्कि भगवान राम और हनुमान जी के भी किरदार के साथ छेड़छाड़ की गई है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म में भगवान राम और हनुमान को चमड़े की पट्टियां पहनाकर उनके किरदार को अनुचित तरीके से पेश किया जा रहा है। साथ ही रावण को भी गलत रूप में दिखाया गया है, इसलिए इस फिल्म पर रोक लगाई जानी चाहिए।
फिल्म को लेकर क्या है विवाद?
आपको बता दें कि आदिपुरुष फिल्म साउथ के स्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इस फिल्म में प्रभास ने ही भगवान राम का किरदार निभाया है तो वहीं सैफ अली खान रावण के किरदार में हैं। फिल्म निर्माता ओम राउत की रामायण पर आधारित बड़े बजट की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज होने के बाद से ही हंगामा हो रहा है। दक्षिण भारत में भी कई जगहों पर फिल्म को लेकर विवाद हो रहा है। कई हिंदू संगठनों ने इस फिल्म पर धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए इसे रोक लगाने की मांग की है।
आपको बता दें कि टीजर में सबसे पहले रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान का विरोध शुरू हुआ। लंकेश की भूमिका बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने निभाई है। फिल्म निर्माताओं की कई लोगों ने यह कहकर आलोचना की है कि इससे ‘रामायण’ का इस्लामीकरण करने की झलक मिलती है।