Odisha Train Accident: हादसे की शिकार हुई ट्रेनों के ड्राइवर और गार्ड का क्या हुआ?
ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम को हुए भीषण रेल हादसे और उसमें 275 लोगों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ने की संभावना है। वहीं, 900 से अधिक लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जो ट्रेनें आपस में टकराईं उनमें कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी ट्रेन शामिल थीं l
ओडिशा बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान आया। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है लेकिन हादसे की वजह का पता चल गया है।