नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, 16 एजेंडों पर लगी मुहर

मुख्य सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक अब खत्म हो गई है. इस बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. राज्य के 35 सदर अस्पतालों में ड्रेसर के 210 पदों के सृजन को कैबिनेट से स्वीकृति मिली है.

मुख्य सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक अब खत्म हो गई है. इस बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. इस बैठक को लेकर अटकले पहले से लगाई जा रही थी कि रोजगार को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं. साथ ही कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगने की उम्मीद थी तो अब बैठक का फैसला सामने आ गया है. लोगों को जिसकी उम्मीद थी वो फैसला इस बैठक में लिया गया है. राज्य के 35 सदर अस्पतालों में ड्रेसर के 210 पदों के सृजन को कैबिनेट से स्वीकृति मिली है.

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत राज्य के 12 जिलों कैमूर, सुपौल, पूर्वी चंपारण, सीवान, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, शेखपुरा, गोपालगंज, बेगूसराय, भोजपुर और बक्सर में 520 विद्यार्थियों की क्षमता वाले 1-1 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू स्कूलों के भवन निर्माण के लिए प्रति स्कूल 46 करोड़ 35 लाख 28,000 की लागत से कुल 556 करोड़ 23 लाख, 36 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. गया एयरपोर्ट पर एविएशन टरबाइन फ्यूल की वैट दर को 29 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी किया गया है.

बता दें कि, एक सप्ताह बाद यह बैठक हुई है. सरकार की ओर से सभी विभागों में रिक्तियों की सूची तैयार की गई थी. कैबिनेट की बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कैबिनेट के सभी सहयोगी मौजूद रहें

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *