सिर्फ एक मिनट में मूवी रिव्यू:फिल्म समझाने के लिए जबरदस्ती डाले गए डॉयलॉग, कहानी औसत लेकिन गुदगुदाने वाली
आयुष्मान खुराना, रकुलप्रीत सिंह, शेफाली शाह, शीबा चड्ढा स्टारर फिल्म डॉक्टर- जी रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी उदय गुप्ता की है जो एक मेडिकल स्टूडेंट है। उसे रैंक और सीट फुल हो जाने पर पीजी के लिए स्त्री रोग विभाग में एडमिशन मिलता है। मर्जी के खिलाफ पढ़ाई करने पर उदय को क्या कुछ फेस करना पड़ता है कहानी इसी पर आधारित है। इस फिल्म का डायरेक्शन किया है अनुभूति कश्यप ने। वहीं इसके प्रोड्यूसर हैं विनीत जैन और उस्मान शौकत।