दिल्ली में महिला उबर ड्राइवर की कार पर पथराव:बदमाशों ने बियर की बोतल से गर्दन और छाती पर हमला किया, पैसे भी लूटे
दिल्ली में एक महिला उबर ड्राइवर की कार पर दो लोगों ने पथराव किया और उसके पैसे लूट लिए। महिला ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बियर की बोतल से हमला कर दिया, जिससे महिला की गर्दन और छाती पर चोटें आईं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला कश्मीरी गेट के अंतरराज्यीय बस टर्मिनस के पास सोमवार रात का है।
बुकिंग पर जा रही थी महिला ड्राइवर
पीड़िता की पहचान समयपुर बादली की रहने वाली प्रियंका के रूप में हुई है। उन्होंने मीडिया को बताया कि 9 जनवरी को वह एक बुकिंग पर ISBT जा रहीं थी। घने कोहरे की वजह से वह काफी धीरे गाड़ी चला रहीं थी। लोकेशन पर पहुंचने में सिर्फ 100 मीटर की दूरी थी। इतने में दो आदमी कार के सामने आए और पत्थर मारने लगे। इससे गाड़ी का शीशा तोड़ टूट गया और पत्थर उनके सिर पर लगा। कांच के टुकड़े भी शरीर पर लगे।
चिल्लाना शुरू किया तो बोतल से हमला
महिला जब कार से बाहर निकली तो दोनों बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। उनके पैसे छीन लिए और मोबाइल भी छुड़ा लिया। लेकिन महिला ने हिम्मत दिखा कर बदमाशों से अपना मोबाइल वापस ले लिया। महिला ने बताया बदमाशों ने कार की चाबी छीन ली थी। उनसे कहा भी कि कार मेरी नहीं है। लेकिन वह नहीं माने, जब महिला ने चिल्लाना शुरू किया तो बदमाशों ने उन पर बोतल से हमला कर दिया और कार लेकर फरार हो गए।
लोगों से मदद मांगी लेकिन कोई नहीं रुका
घटना के बाद उन्होंने उबर के इमरजेंसी नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की पैनिक बटन बी प्रेस की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने लोगों से मदद मांगी लेकिन किसी ने भी गाड़ी रोक कर उनकी मदद नहीं की। फिर उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। करीब आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने उन्हें वैन में बैठाया और अस्पताल ले गए। पुलिस ने उनके परिजनों को संपर्क किया और घर पहुंचाया।
महिला ने कहा कि वह उस वक्त होश में नहीं थीं। इसलिए कोई शिकायत दर्ज नहीं की। हालांकि पुलिस का कहना है कि महिला ने शिकायत दर्ज करवाने से इनकार कर दिया था। लेकिन पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और IPC की धारा 393 के तहत FIR दर्ज कर ली। वहीं मामले में आगे की जांच की जा रही है।दिल्ली के जहांगीरपुरी में पुलिस वालों ने एक महिला को कई थप्पड़ जड़े। इस घटना का वीडियो AAP विधायक संजीव झा ने शेयर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो 31 दिसंबर देर रात का बताया जा रहा है। विधायक ने इसे ट्वीट करते हुए कहा कि SHO खुद एक लड़की को थप्पड़ मार रहे हैं। ऐसे में पुलिस महिलाओं की सुरक्षा कैसे करेगी? उन्होंने SHO पर कार्रवाई करने की मांग की है।