करवाचौथ के लिए सजे बाजार
नोएडा, संवाददाता। करवाचौथ को लेकर सोमवार को अट्टा बाजार सहित अन्य बाजारों में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। महिलाओं ने सोलह àशृंगार की सामग्री के अलावा सरघी और पूजन सामग्री की खरीदी। शहर में दो दिन बाद बारिश थमने पर सुबह से बाजार में दुकानें सजने लगी थी। देर शाम तक महिलाएं बाजार में खरीदारी करती दिखाई दीं। इस दौरान सबसे अधिक भीड़ कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन, ज्वेलरी और पूजा सामग्री की दुकानों पर दिखाई दी। साथ ही, मेहंदी लगाने वाली दुकानों पर भी देर रात तक महिलाएं दिखाई दीं।
इस बार 13 अक्तूबर को करवाचौथ का त्योहार है। इसको लेकर करवा और पूजा का सामान लेने के लिए काफी संख्या में दुकानें सजी दिखाई दीं। वहीं, सेक्टर-27 अट्टा मार्केट और इंदिरा मार्केट में सुबह 11 बजे से खरीदारी करने के लिए महिलाओं का आना शुरू हो गया था। दोपहर में ही बाजारों की मुख्य सड़क पर जाम लग गया।
रौनक लौटी : करवा चौथ के दो दिन पहले बाजारों खूब रौनक रही। सेक्टर-18 स्थित दुकानों में सोने और चांदी के बजाए सजा्रने के लिए महिलाओं को आर्टिफिशियल ज्वेलरी खूब पसंद आ रही है। दुकानदार ने बताया कि सोने और चांदी पर छाई महंगाई के कारण बाजार में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की अधिक मांग देखी गई।
अट्टा बाजार में सोमवार दोपहर से ही महिलाओं का आना शुरू हो गया था। वे बारिश और शाम की भीड़ से बचने के लिए दोपहर से अपनी खरीदारी करने लगी थीं। हालांकि, शाम के समय भी बाजार में महिलाओं की काफी भीड़ रही। इसके अलावा मिठाई की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही। दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि सुबह से ही ग्राहकों का आना शुरू हो गया था। बाजार रंग-बिरंगी लाइटों से भी सजे दिखाई दिए। दुकानदार राजीव गुप्ता ने बताया कि महिलाओं के परिधानों की खूब बिक्री हो रही है। दो वर्ष बाद करवा चौथ के पूर्व संध्या में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
मेहंदीवालों की चांदी : करवा चौथ के लिए सबसे अधिक भीड़ मेहंदी लगाने वाले स्टॉल पर दिखी। यहां पर महिलाएं मेहंदी लगाने के लिए घंटों इंतजार करती रहीं। मेहंदी लगाने वालों ने भी त्योहार के चलते दरें दोगुना तक बढ़ा दीं। इसमें एक हाथ पर 50 रुपये से 300 रुपये तक मेहंदी लगाने के वसूल रहे थे। महिलाओं की लंबी कतारें दिनभर मेहंदी वालों के पास लगी रहीं। करवा चौथ को देखते हुए पुलिस जिला प्रशासन ने आज सुरक्षा के इंतजाम भी किए हैं।