Lucknow: सपा कार्यालय से लेकर विधानभवन तक पुलिस फोर्स तैनात, वापस लौटाए गए विधानभवन आए विधायक

यूपी विधानभवन पर धरने का एलान करने वाले सपा विधायकों को नजरबंद कर दिया गया है। उनके आवास पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

समाजवादी पार्टी की ओर से विधानभवन में धरना देने का एलान करने के बाद सपा विधायकों को नजरबंद किया जा रहा है। उनके आवास पर सुबह से ही पुलिस फोर्स लगा दी गई है। विधायक रविदास मल्होत्रा ने बताया कि सुबह 5.00 बजे ही उनके आवास पर पुलिस आ गई। उन्हें मॉर्निंग वॉक पर भी नहीं जाने दिया। लखनऊ में सपा कार्यालय व विधानभवन के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात कर दी गई है। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने भी ट्वीट कर विधायकों के आवास पर पुलिस फोर्स लगाए जाने की घटना की निंदा की है।

सपा ने विधान भवन स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष सपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज कराए जा रहे फर्जी मुकदमों, किसानों की समस्याओं और महंगाई को लेकर धरना का एलान किया था। सपा ने 14 से 18 सितंबर तक धरना करने की घोषणा की थी।

सपा विधायक रविदास मल्होत्रा ने कहा कि सपा ने विधानभवन में धरना करने की घोषणा की थी पर सरकार हमारी आवाज को दबाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। पुलिसकर्मी बीती रात से ही मेरे घर के बाहर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें मीडिया से बात करने से भी रोका गया।

उधर, धरना के लिए विधानभवन पहुंचे सपा विधायकों को वापस कर दिया गया है और धरनास्थल चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास पुलिसकर्मी तैनात है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *