Lucknow News: लखनऊ के हनुमान मंदिर में तोड़फोड़, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौक थाना क्षेत्र स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर में मूर्ति तोड़ने वाला तौफीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूल रूप से सीतापुर का निवासी है, जो लखनऊ में किराये के मकान में रहता है। पुलिस के अनुसार, जिस समय मूर्ति को तोड़ा, उस वक्त आरोपी नशे की हालत में था। श्रद्धालुओं के शोर मचाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया।

हाथ में ईंट लेकर पहुंचा था युवक

एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि बीते बुधवार देर शाम एक नशेड़ी युवक नशे की हालत में मंदिर परिसर के अंदर घुस गया था। वहां पर काली मां की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की, जिससे मूर्ति का कुछ हिस्सा टूट गया। आरोपी के हाथ में ईंट थी, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी तौफीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

बलिया में भी हुई थी ऐसी घटना

बता दें कि बीते दिनों बलिया में भगवान हनुमान की एक मूर्ति को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने और इलाके में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी शब्बीर ने रेवती क्षेत्र के बिलचागढ़ में भगवान हनुमान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था। उसे कथित तौर पर नशे की हालत में पकड़ा गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया था।

BY ANJALI TIWARI

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *