Lucknow Hotel Fire: लखनऊ में हजरतगंज के होटल में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत; CM योगी ने दिए ये निर्देश

Hajratganj Fire: लखनऊ (Lucknow) में हजरतगंज (Hajratganj) के लेवाना होटल (Levana Hotel) में भीषण आग लग गई है. कई लोगों के होटल में फंसे होने की आशंका है. आग बुझाने का काम जारी है.

Levana Hotel Fire: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज (Hajratganj) इलाके में लेवाना होटल में भीषण आग (Fire) लग गई है. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं अब तक करीब 12 लोगों को होटल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. आग बुझाने का काम जारी है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. होटल में कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है. खिड़की के जरिए भी कई लोगों को लेवाना होटल से बाहर निकला गया है. लेवाना होटल के जिस हिस्से में अभी भी आग लगी है उसको बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

होटल में फंसे लोग चीखने-चिल्लाने लगे

आग लगने के बाद हजरतगंज के लेवाना होटल से बाहर निकले एक शख्स ने बताया कि उनसे धुआं निकलते हुए देखा था, जिसके बाद वो तुरंत होटल के बाहर निकल आया. शख्स ने बताया कि उसे होटल में मौजूद बाकी लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी.

आग बुझाने में जुटी दमकल की टीम

बता दें कि आग लगने की खबर जैसे ही मिली फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है.. आग लगने के बाद होटल से धुएं का गुबार निकलते हुए देखा गया. आग लगने की वजह से होटल में मौजूद लोग घबरा गए. कई लोगों को होटल की खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया है. इस दौरान सीढ़ी का भी सहारा लिया गया. दमकल की टीम आग बुझाने के काम में जुटी हुई है.

होटल से लोगों को बाहर निकालने का काम जारी

होटल में मौजूद एक अन्य शख्स ने बताया कि उसकी जान बड़ी मुश्किल से बच पाई. किसी तरह वो जान बचाकर लेवाना होटल से निकल पाया. हालांकि, बाद में उसने कुछ अन्य लोगों को होटल से निकालने में मदद भी की. 

ANJALI TIWARI

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *