सुप्रीम कोर्ट पहुंचा फिल्म ‘थैंक गॉड’ का मामला, जानें श्री चित्रगुप्त वेलफेयर ट्रस्ट ने क्यों उठाए हैं सवाल.

: फ़िल्म ‘थैंक गॉड’ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. श्री चित्रगुप्त वेलफेयर ट्रस्ट ने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है जिसमें अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत स्टारर फ़िल्म ‘थैंक गॉड’ की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की है. याचिका में फ़िल्म थैंक गॉड के सिनेमाघरों, OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ से रोक लगाने की मांग की. श्री चित्रगुप्त वेलफेयर ट्रस्ट की इस याचिका में अभिनेता अजय देवगन, CBFC, निदेशक इंद्र कुमार, प्रोड्यूसर भूषण कुमार को पक्षकार बनाया गया है.
याचिका में कहा गया है कि फ़िल्म में भगवान चित्रगुप्त का अपमान किया गया है. भगवान चित्रगुप्त का अपमान से कायस्थ समुदाय की भावनाएं आहत हुई . गौरतलब है कि कायस्थ समदाय भगवान चित्रगुप्त की पूजा करता है.भगवान चित्रगुप्त के अपमान को कायस्थ समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता है. फ़िल्म के रिलीज़ होने से देश की शांति और सामंजस्य पर असर पड़ सकता है और अराजकता फैल सकती है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *