झारखंड: 75 उग्रवादियों पर नए सिरे से इनाम घोषित, गृह विभाग ने जारी की सूची

झारखंड में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी, पीएलएफआई, टीपीसी, जेजेएमपी के शीर्ष 75 फरार उग्रवादियों के खिलाफ नए सिरे से इनाम की घोषणा की गई है। राज्य सरकार के गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय के द्वारा फरार उग्रवादियों पर इनाम की राशि से जुड़ी अनुशंसा पर अपनी मुहर लगा दी है।

भाकपा के 3 माओवादियों पर नए सिरे से इनाम घोषित
राज्य सरकार ने नए सिरे से भाकपा के तीन माओवादियों पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर, सेंट्रल कमिटी मेंबर असीम मंडल उर्फ तिमिर व पतिराम मांझी उर्फ अनल दा पर एक करोड़ का इनाम जारी किया है। इनामी उग्रवादियों की सूची में पीएलएफआई के जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप का भी नाम है। गृह विभाग ने तिलकेश्वर पर 10 लाख का इनाम घोषित किया है। हालांकि इसी साल जनवरी में उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। वर्तमान में वह जेल में बंद है। बता दें कि पूर्व से 37 उग्रवादियों पर इनाम घोषित है।

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप पर 25 लाख का इनाम
पीएलएफआई सुप्रीमो समेत छह सैक कमांडरों पर 25 लाख का इनाम राज्य सरकार ने नए सिरे से पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप पर 25 लाख का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही माओवादियों के सैक कमांडर करमचंद हांसदा उर्फ चमन, लालचंद्र हेंब्रम उर्फ अनमोल दा, रघुनाथ हेंब्रम उर्फ निर्भय जी, अजीत उरांव उर्फ चार्लिस उरांव, अजय महतो उर्फ टाइगर पर 25 लाख का इनाम घोषित किया है।

13 रीजनल कमांडरों पर 15 लाख का इनाम किया घोषित
राज्य सरकार ने 13 भाकपा माओवादी रीजनल कमांडरों पर 15 लाख का इनाम घोषित किया है। माओवादी कुंबा मुर्मू उर्फ मोछू, संजय महतो उर्फ वासुदेव, सर्वजीत यादव उर्फ नवीन, छोटू खेरवार, पीएलएफआई के मार्टिन केरकेट्टा, टीपीसी के आक्रमण गंझू, भाकपा माओवादी कृष्णा हांसदा, रामप्रसाद मार्डी, नितेश यादव, रवींद्र गंझू, अमित मुंडा, बेला सरकार, गणेश भारती पर 15 लाख का इनाम घोषित किया है।

माओवादी एरिया कमांडर लाजीम अंसारी, पंकज कोरवा, कुंवर मांझी, बिरेन सिंह, पीएलएफआई के बलराम लोहरा, सागेन अंगरिया, टीपीसी के करीम जी पर दो लाख का इनाम घोषित है। जेजेएमपी के फिरोज अंसारी, ललिंद्र महतो, टीपीसी के विरेंद्र गंझू, संतोष गंझू, सहेंद्र यादव, पीएलएफआई के सुखराम गुडिया, सामुएल बुढ़, माओवादी कैडर मेरिना सिरका, पांचा उरांव, मीता उर्प नयनतारा, लक्ष्मण राय पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *