JAC Board Exam: मैट्रिक-इंटर की परीक्षा मंगलवार से, सेंटर जाने से पहले कर लें यह तैयारी
मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार (14 मार्च) से शुरू होने जा रही है। इसमें 7.68 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला व प्रखंडों में इसके लिए 1,950 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल के साथ सभी जिलों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।
किस कक्षा के कितने विद्यार्थी होंगे शामिल
मैट्रिक में 4.34 लाख और इंटरमीडिएट में 3.34 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहले दिन दोनों ही वर्ग के छात्र-छात्रा वोकेशनल की परीक्षा देंगे। मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए 1225 और इंटरमीडिएट के लिए 725 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। परीक्षाएं ओएमआर शीट के साथ-साथ लिखित रूप से भी होगी। पहली पाली में मैट्रिक व दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होंगी। पहली पाली में मैट्रिक की सुबह 9.45 से 11.20 बजे तक ओएमआर शीट पर परीक्षा होगी, जबकि 11.25 से 1.05 बजे तक उत्तरपुस्तिका पर लिखित परीक्षा होगी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की दोपहर दो बजे से 3.35 बजे तक ओएमआर शीट पर और 3.40 से 5.20 बजे तक उत्तरपुस्तिका में लिखित परीक्षा होगी।
परीक्षार्थियों की इंट्री परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले से शुरू होगी। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के साथ पेन, पेंसिल व ज्यामेट्री बॉक्स पानी बोतल ला सकेंगे। गैजेट, मोबाइल, स्मार्ट वाच, कैलकुलेटर, ईयर फोन पर रोक रहेगी।