UP के इस अस्पताल में फर्श पर हो रहा इलाज, एक ही बेड पर 2-2 मरीज भर्ती

उन्नाव जिला अस्पताल एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बेड पर दो दो मरीज और कुछ मरीज फर्श पर लेटकर अपना उपचार करा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर जितना सजग नजर आ रहे हैं उतनी ही बद इंतजामी की तस्वीर उन्नाव से निकल कर सामने आ रही है। दरअसल मौसम का परिवर्तन हुआ तो वायरल फीवर ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है जिससे जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है मरीजों की संख्या बढ़ने से उनको एडमिट करने की दिक्कतें साफ दिखाई पड़ रही हैं. जिला अस्पताल एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बेड पर दो दो मरीज और कुछ मरीज फर्श पर लेटकर अपना उपचार करा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

वीडिये के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त है इसका दावा सरकार से लेकर अधिकारी तक कर रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर बयां कर रही है. उमा शंकर दीक्षित जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का एक वीडियो वायरल हुआ है जो सारे दावों की हकीकत बता रहा हैं. 28 सेकेंड के वायरल इस वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि स्वास्थ्य व्यवस्था किस तरह से ठप पड़ी हैं.

घातक बीमारी होने के बाद भी मरीजों को एक साथ लेटाया गया

एक बेड पर 2 मरीज और वार्ड के फर्श पर भी मरीज लेटे हुए हैं. ऐसी स्थिति में ही मरीजों का उपचार किया जा रहा है. वहीं अगर एक मरीज, दूसरे मरीज के इतने निकट रहेगा तो संक्रमण का भी खतरा बना रहेगा. कोरोना जैसी घातक बीमारी को देखने के बावजूद भी मरीजों को इतने पास लेटाया जा रहा है. वायरल वीडियो में कई लोगों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल भी खड़े किए हैं. देखना यह होगा कि अब उन्नाव के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में क्या सुधार होगा और लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों पर प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा.

सीएमओ सत्य प्रकाश का कहना है कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. किसी वजह से एक बेड़ पर दो मरीज रखे गए हैं. वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के बाद स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.

डीएम ने देर रात किया निरीक्षण

मामला संज्ञान में आने के बाद उन्नाव डीएम अपूर्वा दुबे ने सोमवार देर रात जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया है. अनियमितता मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई है. साथ ही अस्पताल में और बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

BY ANJALI TIWARI

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *