धनबाद के गोविंदपुर में मंदिर में तोड़फोड़, मूर्तियों को किया गया खंडित
धनबाद में नवरात्र के मौके पर आपसी भाईचारा और सौहार्द बिगाड़ने की नापाक कोशिश की गई. धनबाद के गोविंदपुर में कुछ युवकों ने शिव मंदिर परिसर में तोड़फोड़ कर मूर्तियों को खंडित किया है. यह घटना जमडीहा के कुबरीटांड गांव की बताई जा रही है, जहां मंदिर परिसर में हनुमान जी की मूर्ति और शिवलिंग को खंडित किया है. मंदिर में तोड़फोड़ के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है. इस दौरान ग्रामीणों ने दो आरोपी युवकों को धर दबोचा. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
सुचना के बाद मौके पर डीएसपी और ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों में हल्की झड़प भी हुई है. घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन ने मोर्चा संभाला है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपी युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और FIR दर्ज की जा रही है, जिसके आधार पर जांच की जाएगी. प्रशासन की ओर से मंदिर को बनाया जाएगा और कुछ दिन के लिए पुलिस की टीम को मंदिर के पास ही तैनात किया जाएगा. धनबाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.