ऐसी बारिश में कैसे दिखेगा करवाचौथ का चांद? पढ़िए 13 अक्टूबर के मौसम की भविष्यवाणी

Weekly Weather Update: मौसम विभाग (IMD) की तरफ से देश के प्रमुख शहरों को लेकर साप्ताहिक पूर्वानुमान जारी किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि देश के कुछ प्रमुख शहरों में अगले एक हफ्ते और खासक 13 अक्टूबर यानी करवाचौथ के त्योहार वाले दिन मौसम (Weather Forecast 13 October) की क्या स्थिति रहेगी.

Weather Update on Karwa Chauth: उत्तर भारत के मौसम की बात करें तो दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से लेकर मध्य प्रदेश तक मे पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. अक्टूबर में बारिश यानी इस बेमौसम की बरसात को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. दरअसल इस महीने की 13 तारीख को करवाचौथ (Karwa Chauth) का त्योहार है. ऐसे में महिलाएं जानना चाहती हैं कि जिस तरह से बारिश का मौसम बना हुआ है तो करवाचौथ वाले दिन चांद निकलेगा या नहीं. इस सवाल का जवाब ढूंढते हुए बताते हैं मौसम विभाग (IMD) का वो साप्ताहिक पूर्वानुमान (Weekly Weather Forecast) जिसे जानना सभी के लिए जरूरी है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग की तरफ से देश के प्रमुख शहरों को लेकर साप्ताहिक पूर्वानुमान जारी किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि देश के प्रमुख शहरों में अगले एक हफ्ते और खासकर करवाचौथ वाले दिन मौसम (Mausam) और चांद (Moon) की क्या स्थिति रहेगी.

‘दिल्ली में छाए रहेंगे बादल’

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि का कहना है कि दिल्ली में 10 अक्टूबर के बाद बारिश का दौर बंद हो जाएगा. हालांकि 13 तारीख यानी करवाचौथ के दिन को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी में कहा गया है कि आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. 

यूपी में 72 घंटे तक बारिश का अनुमान

दिल्ली के साथ पूरे यूपी में जमकर बादल बरस रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून की ट्रफ लाइन अरब सागर से पूर्वोत्तर राजस्थान और गुजरात की तरफ है. IMD के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में मॉनसून अभी कुछ अधिक सक्रिय रहेगा. यानी पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अगले 72 घंटो तक गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. सूबे की राजधानी लखनऊ और आसपास की बात करें तो कानपुर, फतेहपुर और उन्नाव में भी मौसम विभाग की भविष्यणावी के मुताबिक 13 अक्टूबर को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे.

​​उत्तराखंड में करवाचौथ पर कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार करवाचौथ वाले दिन कई जिलों में आसमान साफ रह सकता है. यहां के कुछ हिस्सों में दो दिनों के लगातार हो रही बर्फबारी से तापमान काफी नीचे लुढक आया है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में भी बर्फबारी हो रही है और निचले इलाकों में बारिश हुई है. ऐसे में देहरादून और आस-पास के इलाकों में 13 तारीख को आसमान साफ रहेगा. यानी देहरादून में चांद करवाचौथ के दिन दिख सकता है. 

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के टिहरी जिले में करवाचौथ पर बारिश तो नहीं होगी, लेकिन आसमान में बादल जरूर छाए रह सकते हैं. ऐसे में ये भी संभव है कि कुछ इलाकों में करवाचौथ के चांद के दर्शन न भी मिल सकें.

हरियाणा में भी बादलों के पीछे छिप सकता है चांद!

हरियाणा में हो रही बारिश से जहां किसान परेशान हैं. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र बनने और पंजाब के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से नमी वाली हवाओं के कारण हरियाणा का मौसम बदल गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 11अक्टूबर के बाद राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम आमतौर पर साफ रहने का अनुमान लगाया गया है. लेकिन करवाचौथ के दिन यानी 13 अक्टूबर के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में चंडीगढ़ समेत कई जिलों में  बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *