दिल्ली मेयर चुनाव से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
दिल्ली मेयर चुनाव चार बार टल चुके हैं। मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। आम आदमी पार्टी (AAP) की मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने मनोनीत पार्षदों को मेयर चुनाव में वोटिंग राइट्स देने के फैसले को चुनौती दी है। चुनाव कराने के लिए दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना को 16 फरवरी की तारीख का प्रस्ताव भेजा था। इस पर एलजी ने अपनी मंजूरी दे दी थी। इस तरह पहले 16 फरवरी को ही चुनाव होने वाला था। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट में 17 फरवरी को सुनवाई के कारण यह टल गया।