3 वर्षो से बिल्डर से मुक्त पानी और बिजली ले रही गाज़ियाबाद पुलिस! अवैध कार्यों पर चुप रहने की गिफ्ट.

गाज़ियाबाद:- भ्रस्टाचार और अपराध का नया तरीका अगर सीखना हो तो आप उत्तर प्रदेश पुलिस से सिख सकते हैं, एक नया मामला गाज़ियाबाद पुलिस से सामने आई है, जहाँ जिले के नंदग्राम थाना में, बिल्डर द्वारा अपने अपने अवैध कार्यों को छुपाने पूरी पुलिस चौकी को पिछले तीन वर्षो से पानी और बिजली को फ्री कर रखी है, बताते चलें, राज नगर एक्सटेंशन, गाज़ियाबाद स्थित सोसाइटी चार्म्स कासल जिसके निदेशक अजय सिंघल और अनीता सिंघल हैं, उन्होने बड़ी शातिर तरीके से मोर्टा पुलिस चौकी को चार्म्स सोसाइटी के निवाशियो को दी जानेवाली सुविधा को चोरी करते हुये, मोरटा चौकी में पानी और बिजली करीब 10 पुलिस वालों को 24 घंटे दे रही है,

बताते चलू चार्म्स सोसाइटी में पिछले चार वर्षो में कई गंभीर आरोप लगाते हुवे करीब 100 से अधिक सोसाइटी निवासियों नें कई बार गाज़ियाबाद पुलिस कप्तान, गाज़ियाबाद जिलाधिकारी, गाज़ियाबाद विकाश प्राधिकरण सहित मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को कोई पत्र लिख चुके हैं, की बिल्डर द्वारा निवाशियो को 7 वर्ष बिट जाने के बाद भी मुलभुत सुविधा नहीं दी जा रही, और इन मामलों को लेकर पिछले कई वर्षो से निवासी लगातार सम्बंधित विभागों को पत्र लिख रहे हैं एअव्म धरना दे रहे हैं,

निवाशी बताते हैं की, जब भी धरना और अपनी मांग राखी जाती है पुलिस वाले बिल्डर द्वारा बुला लिये जाते हैं और निवासियों को धमकाते हैं, जिसकी भी कई शिकायत गाज़ियाबाद एसएसपी की दी गई लेकिन मामला नंदग्राम थाना आते बंद हो जाती है, अब तो आलम ये आ चूका है की बिल्डर के गुंडे खुलेआम चौकी और थाणे में बैठ झुठे मुक़दमे शिकायत व राह चलते सोसाइटी वाशियों को धमकी देने लगे हैं.

बताते चलूँ चार्म्स कासल बिल्डर पर कई गंभीर आरोप हैं, जैसे ईडब्लूएस फ्लैट गरीबो को दी जानी के नाम गलत जमीन पर बुकिंग करके पैसे लेने, सहित बैंको से एक ही फ्लैट पर दो लोन लेने का इन सभी मामलो की जांच चल रही है, साथ एनसीएलटी में सेक्शन-7 का मामला, उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेशन में बिल्डर द्वारा ली जा रही मैंनटैंस की स्वतंत्र जांच करवाने,

चार्म्स बिल्डर पर पार्किंग न देने टावर अ, ऍफ़ जी की हैण्डओवर बिना कम्पलीशन सर्टिफिकेट तो यहाँ तक की बिल्डर के पास पूरी फायर सर्टिफिकेट भी कम्पलीट नहीं है,

जब इन विषयों पर बिल्डर से संवाददाता द्वारा बात करने की कोशिश की गई तो, बिल्डर के मार्केटिंग हेड प्रवीण वसिस्ट ने कहा की, “

वहीँ गाज़ियाबाद एसएसपी ने कहा की “
इन पूरे विषयों पर जब गाज़ियाबाद प्राधिकरण से बात की गई तो उन्होने कहा की” चार्म्स के खिलाफ शिकायतों को गहनता से जांच की जा रही कार्यवाई की जायेगी.

चार्म्स रेजिडेंट के अनुसार,” एक फ्लैट में अगर एक परिवार रहता है और प्रतिदिन 5 घंटे अगर आप गर्मी के दिनों में एयर कंडीशन चलाते हैं तो 6000 से 7000 हजार मेंटेनेंस आती है यहाँ तो 8-10 पुलिस के जवान रहते हैं और दो- दो एयर कंडीशन चलती है तो करीब 16000 से 18000 हजार महीने की चोरी बिल्डर द्वारा करके बिजली और पानी दी जा रही है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *