Ghaziabad: गाजियाबाद के रामलीला मैदान में झूला टूटने से हादसा, दो बच्चों समेत चार लोग घायल

रामलीला मैदान में गोल घूमने वाले कप नूमा झूला टूट कर नीचे गिर पड़ा। इसमें सवार विजयनगर मिर्जापुर निवासी अवनीश की पत्नी और बच्चे सवार थे। हादसे में अवनीश की पत्नी और बच्चे घायल हो गए।

गाजियाबाद के घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में शुक्रवार देर रात झूला टूटने से दो बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए। हादसा होते ही मेले में भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार कर छुट्टी दे दी है। 

रामलीला मैदान में गोल घूमने वाले कप नूमा झूला टूट कर नीचे गिर पड़ा। इसमें सवार विजयनगर मिर्जापुर निवासी अवनीश की पत्नी और बच्चे सवार थे। हादसे में अवनीश की पत्नी और बच्चे घायल हो गए। अवनीश की पत्नी नीशू का कहना है कि उन्होंने झूले में बैठने के दौरान झूले वाले से कहा था कि झूला टेढ़ा हो रहा है लेकिन उसने सब ठीक होने का हवाला देकर इसे नजरंदाज कर दिया और वो झूले में बैठ गईं। झूला चलने के कुछ देर बाद ही जिसमें वह बच्चों के साथ बैठी थीं वह हिस्सा टूट गया और दूर जाकर पड़ा।

गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। सीओ प्रथम अंशु जैन का कहना है कि घायल खतरे से बाहर हैं। मामले की अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। हालांकि प्रशासन की ओर से तैनात मजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी दी गई हैं। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। समिति ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी झूलों को बंद करा दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *