मस्कट एयरपोर्ट पर Air India Express के विमान में लगी आग, कोच्चि के लिए भरने वाला था उड़ान

मस्कट से कोच्चि आ रहे Air India Express के विमान में धुआं दिखने के बाद रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि विमान के इंजन में आग लगी है. 

Air India Express Flight: मस्कट से कोच्चि तक के Air India Express के विमान को धुआं दिखने के बाद रद्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि विमान के इंजन में आग लगी है. फ्लाइट नंबर IX 442 मस्कट से कोच्चि के लिए उड़ान भरने वाली थी. तभी फ्लाइट में धुआं दिखने लगा. 

रद्द की गई उड़ान

जानकारी के मुताबिक इंजन में से धुंआ निकलते देख टेक ऑफ को तुंरत रद्द कर दिया गया और सभी यात्रियों को उतारा गया.

सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित

गौरतलब है कि हादसे के वक्त विमान में 144 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स मौजूद थे. फिलहाल इंजीनियर्स की टीम विमान की जांच कर रही है. इस घटना के बाद Air India Express यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था कर रहा है. ताकि यात्रियों को मस्कट से कोच्चि लाया जा सके.

कुछ महीने पहले भी आई थी ऐसी शिकायत

उल्लेखनीय है कि अब से करीब दो महीने पहले, कालीकट से दुबई जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से जलने की गंध आने के बाद उसे मस्कट की ओर मोड़ना पड़ा था.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *