अरविंद केजरीवाल के एसवाइएल पर दिए पुराने बयान से किसान भड़के, विरोध में नारे लगाए
एसवाईएल की राजनीति को लेकर एक बार किसानों के विरोध का दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सामना करना पड़ा। किसान एसवाईएल के मुद्दे पर सीएम केजरीवाल के पंजाब में दिए बयान को लेकर नाराज थे। वह इस मामले में दिल्ली सीएम से माफी की मांग लेकर गए थे। दरअसल सीएम केजरीवाल ने चुनावों के समय पर पंजाब में कहा था कि एसवाईएल पर पंजाब का हक है। इसको लेकर हरियाणा के लोगों खासकर किसानों को यह बात काफी चुभी थी।
ऐसे में जब संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पता चला कि दिल्ली के सीएम हिसार आ रहे हैं तो वह सीएम से मिलने के लिए समय लेने लगे ताकि अपना मांगपत्र उन्हें सौंपा जाए। कुछ आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सीएम केजरीवाल से मिलवाने का आश्वासन भी दिया। किसान सीएम से मिलने के लिए घंटों इंतजार करने लगे मगर सीएम उनसे नहीं मिले।
जब सीएम जाने लगे तो किसानों से कहा गया कि गाड़ी में ही आप अपना मांग पत्र दे देना। ऐसे में इस बात पर घंटों से इंतजार कर रहे किसान भड़क गए और सीएम केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाने लगे। इस दौरान केजरीवाल गो बैक और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इसी सीएम निकल गए। संयुक्त किसान मोर्चा से प्रधान शमशेर नंबरदार ने बताया कि उनकी मांग थी कि सीएम अपने पुराने बयानों को लेकर माफी मांगे क्योंकि यह बयान किसानों के विरोध में थे।
एसवाईएल पर उन्होंने पंजाब का हक बताया था तो हरियाणा के किसानों द्वारा पराली जलाने पर दिल्ली में प्रदूषण फैलता जैसे बयान दिए थे। इसको लेकर उन्हें माफी मांगनी चाहिए। वहीं किसानों की तीसरी मांग थी कि तीन कृषि कानूनों का केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में समर्थन किया था उसको लेकर भी माफी मांगी जानी चाहिए। मगर किसानों सीएम तक अपनी बात नहीं पहुंचा सके। उन्हें विरोध कर वापस लौटना पड़ा।
BY ANJALI TIWARI