Elvish Yadav: सांपों की तस्करी मामले में आरोपी एल्विश को कोटा पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद छोड़ा, जानें क्या वजह हों सकती है
Elvish Yadav Arrested from Kota Rajasthan: एल्विश यादव को कोटा ग्रामीण पुलिस ने हिरासत में लिया था, पुलिस की नाकेबंदी देखकर एल्विश भाग रहा था, इसी दौरान पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह एल्विश यादव है।
रेव पार्टी में सांप का जहर इस्तेमाल करने के आरोप में नोएडा पुलिस जिस एल्विश यादव को ढूंढ रही है उसे राजस्थान की कोटा ग्रामीण पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कोटा ग्रामीण पुलिस ने एल्विश को डिटेन किया था, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया। उमेश मिश्रा ने कहा कि एल्विश हमारे यहां वांछित इसलिए छोड़ दिया।
वहीं अब जानकारी यह आ रही है कि नोएडा पुलिस इस मामले में राजस्थान पुलिस के दावे का खंडन कर रही है। बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता एल्विश यादव को कोटा ग्रामीण पुलिस ने हिरासत में लिया था, पुलिस की नाकेबंदी देखकर एल्विश भाग रहा था, इसी दौरान पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह एल्विश यादव है।
एल्विश यादव के खिलाफ शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज हुआ था। उन पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप लगा है।एल्विश यादव पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने सापों की तस्करी की है। वह इनके जहर का इस्तेमाल करते हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 20 मिलीलीटर जहर और नौ जिंदा सांप बरामद किए गए हैं। सांसद और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने एल्विश यादव की गिरफ्तारी की मांग की थी।